बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, 6 महिला समेत 14 नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में 2 नक्सलियों ने डाले हथियार

Naxalite Arrested in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, जवानों ने 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य सामाग्री बरामद की गई है। सभी नक्सली पुलिस को देखकर भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है। गिरफ्तार 11 नक्सलियों पर 41 लाख का इनाम घोषित है। बीजापुर DRG और गंगालूर पुलिस की टीम  नक्सल विरोधी अभियान पर मुतवेंडी-पीडिया की ओर निकली थी, जहां से वापसी के दौरान जवानों ने पीडिया-मुतवेंडी के बीच जंगल में विस्फोटक और नक्सली संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 14 नक्सलियों को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें:- नक्सलियों पर प्रहार जारी, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 3 नक्सली ढेर, IED ब्लास्ट में 2 बच्चों की मौत

गिरफ्तार नक्सली मिलिट्री कंपनी नंबर-2 और गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय होकर काम करते थे। नक्सलियों से पूछताछ के बाद जवानों ने मार्ग में IED प्लांट करने के लिए छिपाए गए 4 नग टिफीन बम, 2 नग कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, प्रतिबंधित नक्सल संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, गैती, फावड़ा, सब्बल और पटाखा बरामद किया है।नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाने की नीयत से पीडिया- मुतवेंडी मार्ग पर IED प्लांट करने की योजना बनाई थी। हालांकि जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। (Naxalite Arrested in Bijapur)

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान

  • रेनु कोवासी, मिलिट्री कंपनी नंबर 2 PPCM, इनाम- 8 लाख।
  • मंगली अवलम, गंगालूर एरिया कमेटी ACM, इनाम- 8 लाख।
  • बिच्चेम उईका, गंगालूर एरिया कमेटी ACM, इनाम- 5 लाख।
  • शर्मिला कुरसम, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य, इनाम- 5 लाख।
  • लक्ष्मी ताती, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य, इनाम- 5 लाख।
  • बबीता हेमला, मिलिट्री कंपनी नंबर 2 PM, इनाम- 2 लाख।
  • सावित्री पूनेम, मिलिट्री कंपनी नंबर 2 PM, इनाम- 2 लाख।
  • मैनू ओयाम ऊर्फ लच्छू, डिविजन टेलर टीम, इनाम- 2 लाख।
  • पायकी माड़वी, मिलिट्री कंपनी नंबर 2 सदस्य, इनाम- 2 लाख।
  • टोकलू माड़वी, गंगालूर LOS सदस्य, इनाम- 1 लाख।
  • सन्नू लेकाम, DAKMS अध्यक्ष पीडिया, इनाम- 1 लाख।
  • बिच्चेम कुंजाम, मिलिशिया प्लाटून सदस्य।
  • लखू पूनेम, GRD कमांडर।
  • पाण्डू मुचाकी, मिलिशिया डिप्टी कमांडर।

दंतेवाड़ा में 2 नक्सलियों ने डाले हथियार

इधर, दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। दोनों भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे, जो नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने, पेड़ काटने और बैनर-पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे। जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी समेत 801 नक्सली हथियार छोड़ चुके हैं। छत्तीसगढ़ की साय सरकार नक्सलियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। सरकार का साफतौर पर कहना है कि या नक्सली सरेंडर करें या फिर बातचीत। नहीं तो सुरक्षाबलों की ओर से उनके खिलाफ अभियान और भी तेज होंगे। हथियार का जवाब हथियार से दिया जाएगा। (Naxalite Arrested in Bijapur)

Back to top button