Trending

IPO मार्केट में कमाई करने का जबरदस्त मौका, इसी हफ्ते खुल रहे 3 IPO

New IPO In December: अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, इसी सप्ताह आपको IPO मार्केट में पैसा कमाने का शानदार अवसर मिल रहा है। इसी हफ्ते करीब 1800 करोड़ रुपये वैल्‍यू के 3 IPO खुल रहे हैं। इन IPO में आप 15 दिसंबर 2022 तक पैसा लगा सकते हैं। इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करने वाली लैंडमार्क कार्स, शराब बनाने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड्स और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली फर्म अबान्स होल्डिंग्स शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:- देश में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के केस, किशोर और युवाओं को भी पड़ रहा दिल का दौरा

मर्सिडीज कार बेचने वाली प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेलर लैंडमार्क कार्स कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है। इस कंपनी ने IPO के लिए अपना प्राइस बैंड तय कर लिया है। 13 से 15 दिसंबर के बीच यह आईपीओ पब्लिक इश्यू के लिए खुलने जा रहा है। इस IPO का साइज 552 करोड़ रुपये है। IPO के लिए 481-506 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय हुआ है। (New IPO In December)

377 शेयरों के लिए कर सकते हैं 190,762 रुपये निवेश

IPO के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। 402 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत होगी। लैंडमार्क कार्स आईपीओ का लॉट साइज 29 शेयर है। एक रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम 377 शेयरों के लिए 190,762 रुपये निवेश कर सकते हैं। (New IPO In December)

12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक रहेगा खुला

देश में शराब बनाने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड्स का IPO 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 340-357 रुपये तय हुआ है। IPO का साइज 960 करोड़ रुपये है। यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल पर बेस्ड है। इसके तहत, प्रमोटर, इन्वेस्टर और अन्य शेयरधारकों द्वारा कुल 26,900,532 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। IPO का लॉट साइज 42 शेयर है। रिटेल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें अधिकतम 546 शेयरों के लिए 194,922 रुपये निवेश कर सकते हैं। (New IPO In December)

715 शेयर के लिए 193,050 रुपये निवेश

वहीं तीसरा IPO फाइनेंशियल सर्विस देने वाली फर्म लेकर आ रही है। इसका IPO 12 दिसंबर को खुलकर 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा। प्राइस बैंड 256-270 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ का साइज 345.60 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ के तहत 102 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। अबान्स IPO का लॉट साइज 55 शेयर है। एक निवेशक 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम 715 शेयर के लिए 193,050 रुपये निवेश किया जा सकता है। (New IPO In December)

IPO का मतलब आरंभिक सार्वजनिक पेशकश

IPO में इन्‍वेस्ट करके आप शेयर मार्केट में अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आईपीओ के जरिए कोई भी कंपनी 5 या फिर 7 शेयर नहीं देती। इसमें लॉट ऑफर किए जाते हैं. कंपनी की ओर से ऑफर किए गए लॉट में 1 से लेकर कितने भी शेयर हो सकते हैं। आईपीओ का मतलब आरंभिक सार्वजनिक पेशकश होता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसके द्वारा एक निजी तौर पर आयोजित कंपनी पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने शेयरों को ऑफर करके सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बन जाती है।

Related Articles

Back to top button