6 फरवरी से खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच, देखिए मैच का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: IND VS Wi Series भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। वहीं, 16 फरवरी से दोनों देशों के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे तो वहीं टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे।

इसे भी पढ़े:Horoscope 31 January 2022 : सोमवार को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें अपना राशिफल

IND VS Wi Series रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब पूरी तरह से फिट हैं और वह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे वनडे से उपलब्ध रहेंगे।

ये होगी वनडे मैच के लिए टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

ये होगी टी20 मैच के लिए टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर, आवेश खान, हर्षल पटेल।

वेस्टइंडीज की टीम में ये खिलाड़ी होंगे शामिल :

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

ये है भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल

तिथि                              मैच स्थान

6 फरवरी 2021     पहला वनडे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

9 फरवरी 2021     दूसरा वनडे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

11 फरवरी 2021   तीसरा वनडे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

16 फरवरी 2021   पहला टी20 मुकाबला ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

18 फरवरी 2021   दूसरा टी20 मुकाबला ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

20 फरवरी 2021       तीसरा टी20 मुकाबला

Related Articles

Back to top button