जिला साहू संघ के आह्वान पर गांव-गांव में चला स्वच्छता कार्यक्रम, वृद्धा आश्रम रुद्री में सभी माताओं को किया वस्त्र दान

धमतरी : विश्व वंदनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर धमतरी जिला साहू संघ के आह्वान एवं जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण इकाई में वृहद् रूप से स्वच्छता कार्यक्रम किया गया l

यह भी पढ़ें:- हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने और संवारने का काम किया है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

जिला एवं शहर तहसील साहू संघ धमतरी के टीम के द्वारा धमतरी शहर के सदर बाजार, घड़ी चौक, कुष्ठ आश्रम मोड रामपुर वार्ड, बिलाई माता मंदिर के पास वृहद रूप से साफ सफाई किया गया l साथ ही पूरे धमतरी जिले के गांव, वार्ड के गली -मोहल्ले, चौक- चौराहा, कला मंच, मंदिर- देवालय एवं सार्वजनिक स्थलो की वृहद रूप से साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश साहू समाज द्वारा दिया गयाl

स्वच्छता कार्यक्रम में साहू समाज के बड़ी संख्या में जिला के पदाधिकारियों के साथ समस्त, ग्रामीण, परिक्षेत्र, तहसील धमतरी शहर, धमतरी ग्रामीण, कुरुद, नगरी, मगरलोड, भखारा के पदाधिकारीगण एवं सामाजिकजन बढ़ -चढ़कर सहभागी बने l कुष्ठ आश्रम रानी बगीचा धमतरी पहुंचकर फल वितरण किया गया इसके पश्चात वृद्ध आश्रम रूद्री धमतरी पहुंचकर वहां के माता को साड़ी वितरण किया गया l

जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि अपने घर, परिवेश एवं आसपास की साफ-सफाई करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है l इससे हमें ही लाभ है l भविष्य में भी ऐसी जागरूकता के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा .

Related Articles

Back to top button