One Nation One Election : JPC में शामिल हो सकती हैं प्रियंका, सांसद बनने के बाद पहली बार अहम जिम्मेदारी

Priyanka Gandhi on One Nation One Election : एक देश-एक चुनाव को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में भेजा गया है. लोकसभा के स्पीकर अब जेपीसी का गठन करेंगे. कांग्रेस ने अपने तरफ से जेपीसी के लिए 4 नाम फाइनल कर लिए हैं. इन नामों को लोकसभा स्पीकर के पास भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े :- One Nation One Election : JPC में शामिल हो सकती हैं प्रियंका, सांसद बनने के बाद पहली बार अहम जिम्मेदारी

संयुक्त संसदीय समिति का गठन राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों को मिलाकर किया जाता है. यह समिति किसी भी मुद्दे या बिल की पूरी समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करती है. इसके बाद इसे सरकार के पास भेजा जाता है।

कांग्रेस ने इन 4 नामों की सिफारिश की

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से मनीष तिवारी, प्रियंका गांधी, सुखदेव भगत और रणदीप सुरजेवाला का नाम फाइनल कर लिया गया है. पार्टी अपने कोटे से इन नामों को जेपीसी में भेजेगी. यानी वन नेशन-वन इलेक्शन पर यही लोग कांग्रेस की बात जेपीसी में रखेंगे।

मनीष तिवारी और रणदीप सुरजेवाला वकील हैं, जबकि सुखदेव भगत की पहचान आदिवासी नेता के रूप में रही है. प्रियंका गांधी महिलाओं का नेतृत्व करेंगी.

पक्ष में 269 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट

विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच सरकार ने इस विधेयक को मंगलवार को निचले सदन लोकसभा में पेश किया। विरोध के बीच सरकार ने कहा कि इस पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा जाएगा। सदन में मत विभाजन के बाद ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ को पुर:स्थापित कर दिया गया। विधेयक को पेश किए जाने के पक्ष में 269 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े। इसके बाद मेघवाल ने ध्वनिमत से मिली सदन की सहमति के बाद संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024 को भी पेश किया।

यह पहली बार था कि नए सदन में किसी विधेयक पर इलेक्ट्रॉनिक मत विभाजन हुआ। विधेयक पर विपक्षी दलों के विरोध के बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब मंत्रिमंडल में चर्चा के लिए विधेयक आया था, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंशा जताई थी कि इसे संयुक्त संसदीय समिति के विचार के लिए भेजा जाना चाहिए। (Priyanka Gandhi on One Nation One Election)

Back to top button
error: Content is protected !!