पेटीएम की मालिकाना हक वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने जनवरी-मार्च तिमाही में करीब 3,500 कर्मचारियों की छंटनी की है। यह छंटनी बिक्री विभाग में की गई है। इसके साथ ही, पेटीएम के कर्मचारियों की संख्या घटकर 36,521 रह गई। कंपनी ने कहा, वह कर्मचारियों के सुचारू रूप से स्थानांतरण के लिए आउटप्लेसमेंट (कहीं और भर्ती) सहायता उपलब्ध करा रही है। कंपनी का 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया।डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 10 पैसे कमजोर होकर 83.50 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में नरमी और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से रुपये में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.48 पर खुला। पिछले सत्र में 83.40 पर बंद हुआ था।कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के निलंबित बोर्ड ने एनसीएलटी के पिछले सप्ताह के आदेश को अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी में चुनौती दी है। एनसीएलटी ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.