छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण में चुनाव प्रचार, राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल संभालेंगे कमान

Rahul Gandhi in Balodabazar: छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। प्रत्याशी शाम पांच बजे तक ही प्रचार कर सकते हैं। हालांकि उनके पास डोर-टू-डोर प्रचार का भी ऑप्शन है। इसके लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कलेक्ट्रेट के पीछे स्टेडियम ग्राउंड में तीनों विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोपहर 1 बजे राहुल गांधी पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में आज प्रचार का आखिरी दिन, शाह, नड्डा, अनुराग और हिमंता करेंगे धुआंधर प्रचार

कांग्रेस सांसद बलौदाबाजार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा प्रत्याशी इंद्र साव और कसडोल प्रत्याशी संदीप साहू के पक्ष में वोट मांगेंगे। साथ ही प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील करेंगे। बलौदाबाजार के बाद वे दोपहर 2:30 बजे बेमेतरा में सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे। जबकिमुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ढाई घंटे में चार विधानसभाओं के अंदर रोड शो कर लोगों से वोट की अपील करेंगे। सबसे पहले दुर्ग शहर में दोपहर 2:30 बजे, 3 बजे वैशाली नगर, 3:45 भिलाई नगर और 4:20 पर अहिवारा में रोड शो करेंगे। (Rahul Gandhi in Balodabazar)

दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।  (Rahul Gandhi in Balodabazar)

Related Articles

Back to top button