छत्तीसगढ़ में आज प्रचार का आखिरी दिन, शाह, नड्डा, अनुराग और हिमंता करेंगे धुआंधर प्रचार

Last Day of Publicity: छत्तीसगढ़ में आज प्रचार का आखिरी दिन है। प्रत्याशी शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, जो धुआंधार प्रचार करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह सुबह 11:30 बजे बेमेतरा के साजा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 1:30 बजे जांजगीर-चांपा में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे कोरबा विधानसभा में BJP प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए आज शाम को थमेगा प्रचार, मैदान में 958 प्रत्याशी

वहीं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा दोपहर 1:35 बजे रायपुर के आरंग विधानसभा के हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही दोपहर 3:25 बजे अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में जनसभा करेंगे और BJP प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 2 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनुराग सुबह 11 बजे नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। (Last Day of Publicity)

इधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में शिरकत करेंगे। दोपहर 3 बजे सिहावा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। (Last Day of Publicity)

दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। (Last Day of Publicity)

Related Articles

Back to top button