Balodabazar : महावीर देव मंदिर में मनाई गई संगीतमय जन्माष्टमी, श्रोतागण झुमतें नजर आए

बलौदाबाजार : नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक स्थित श्री महावीर देव मंदिर में भव्य कार्यक्रम कर मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami celebrated). मंदिर परिसर में मंदिर के सर्वराकार प. अशोक तिवारी श्रीमती कमला देवी एवं उनके पुत्र अभिषेक तिवारी द्वारा श्रीकृष्ण लीला कथा भजन का आयोजन किया गया था जिसकी प्रस्तुति नगर की ही उभरती युवा कथा वाचक कु. भक्ति द्विवेदी पुत्री मनीष द्विवेदी ने की।

यह भी पढ़ें : उदयनिधि के बाद DMK नेता राजा ने दिया विवादित बयान, कहा- सनातन धर्म कोढ़ और HIV जैसा  

उनके सुंदर प्रस्तुति पर श्रोता मुग्ध होकर श्री भागवत कथा का भजन के साथ आनंद उठाते रहे एवं रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्म पर झांकी स्तुति आरती मटकी फोड़ प्रसाद वितरण के साथ भक्तिमय कार्यक्रम का समापन हुआ. (Janmashtami celebrated)

कार्यक्रम में लगातार श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा सभी ने बालिका द्वारा मनमोहक प्रस्तुति एवं खटियापाटी से आए संगीतकारों एवं गायक लोकनाथ पटेल की खुले मन से प्रशंसा की.  बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों महिलाओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण, भजन नृत्य एवं श्रीकृष्ण की बाल लीलाओँ का आनंद उठाया। (Janmashtami celebrated)

Related Articles

Back to top button