सोशल मीडिया पर हो रहा है ट्रेंड, गाने ऐसे गाता है सुन कर हो जाएँगे आप हैरान, मार्केटिंग की दुनिया में लगा दी आग, ये आम बेचने वाला है कुछ ख़ास

विजय सिन्हा संवाददाता अनमोल न्यूज24 गरियाबंद Mango Seller Video: व्यापार को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के विज्ञापन किए जाते हैं। अब पैसे वाले तो एड पर लाखों खर्ज सकते हैं। लेकिन छोटे व्यापारी क्या करें। उन्हें ग्राहक इकट्ठा करने के लिए बहुत सब्र करना पड़ता है। पर उन्हीं के बीच कुछ ऐसे भी होते हैं, जो अपने टैलेंट के दम पर ग्राहकों को बटोर लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा शख्स गरियाबंद के गलियों में देखा जा रहा है, जिसके आम बेचने का अंदाज दिलचस्प है।जो छत्तीसगढ़ी गाने में अपने आम के फ़्लेवर मिलकर ऐसे गाना गाता है की सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएँगे,

लोग आम ख़रीदे ना ख़रीदे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मेरे गाने को सुन कर लोगो के चेहरे में जो मुस्कान आती है यही मेरी कमाई है- आम विक्रेता जितु साहू

कच्चा बादाम वाले चचा तो आप सबको याद ही होंगे। उनका गाना गाकर सामान बेचने का अंदाज लोगों को इतना भा गया था कि ट्रेंड बन गया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो देखने को मिले। जिसमें ठेले वाला फल-सब्जी बेचने के लिए अनोखा तरीका अपनाते नजर आए। इसी तरह से अब गरियाबंद से 5km दूर मालगांव का जितु साहू का आम बेचने का अंदाज पूरे गरियाबंद में तारीफ बटोर रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ी गाने को अपने तरीक़े से रीमिक्स कर गाते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े :- 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन बिखरेगा खटाखट- खटाखट: पीएम मोदी

जितु ने बतलाया जबसे उसने गाना गा कर आम बेचना शुरू किया लोग उनके पास आने लगे और आम की बिक्री डबल हो गई जितु प्रतिदिन 80 किलो से ज़्यादा आम बेच लेते है जितु ने कहा मेरा काम है आम बेचना लोग आम ले ना ले पर अगर वो मेरा गाना सुन कर खुश हो जाते है किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो मुझे बेहद ख़ुशी होती है . (Mango Seller Video)

यह भी पढ़े :- घोटिया में पंचायत की लापरवाही : गांव से 1 किमी दूर सुनसान स्थान पर बनाया यात्री प्रतीक्षालय, शासन के लाखों रुपये का किया दुरूपयोग

Video देख इम्प्रेस हो गए लोग दुकान चाहे छोटी हो या बड़ी, ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इकट्ठा करना आसान नहीं होता है। इसके लिए विक्रेताओं को बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। यही वजह है कि मार्केट में बड़ी संख्या में प्रोडक्ट्स होने के बावजूद, फेमस वही हो पाते हैं जिन्होंने यूनिक स्टाइल में मार्केटिंग की होती है। पर छोटे वेंडर्स एड और मार्केटिंग पर पैसा नहीं खर्च कर पाते हैं। ऐसे में वो अपने लिए अनोखा तरीका निकाल लाते हैं या यूं कहें कि जुगाड़ से अपना काम चला लेते हैं और वो बेहद कारागार होता है उनके लिए

उन्होंने सॉन्ग के लिरिक्स को अपने तरीके से लिखा है, जो इस तरह से है- नंदा जाही का रे नंदा जाही का रे मालगांव के आमा, पानी ला पिये मोर भाई पीयत भर ले आमा ला खा ले मोर भाई जीयत भर ले ऐसे अनगिनत गाने के कलेक्शन है जितु के पास जिसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं . (Mango Seller Video)

Back to top button