बिलासपुर में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- 50% से ज्यादा का देंगे आरक्षण

Rahul Gandhi in Bilaspur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ‘400 पार’ का नारा दे रहे थे और अब 150 पार भी नहीं बोल रहे। क्योंकि जनता समझ गई है कि BJP के लोग 400 पार के नारे की आड़ में संविधान और गरीबों के अधिकार छीनना चाहते हैं। देश में आरक्षण, वोट, अधिकार.. ये सभी संविधान की देन हैं। अगर संविधान नहीं रहा तो आदिवासी साथियों के हाथ से जल-जंगल-जमीन गायब हो जाएंगे। हम जिन्हें ‘आदिवासी’ कहते हैं, BJP के लोग उन्हें ‘वनवासी’ कहते हैं।

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली CM केजरीवाल से सवाल, पूछा- क्यों नजरअंदाज किए समन

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए आदिवासी का मतलब- जो देश के सबसे पहले मालिक हैं, लेकिन BJP के लोग आपको ‘वनवासी’ कहते हैं, क्योंकि वे चाहते हैं आपको जल-जंगल-जमीन न मिले। आरक्षण एक सोच है। इसका मतलब है हिंदुस्तान के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को उनकी भागीदारी मिलनी चाहिए, लेकिन जब ये सरकारी चीजों को प्राइवेट करते हैं, आरक्षण को खत्म करते हैं। अग्निवीर जैसी स्कीम लाते हैं, आरक्षण को खत्म करते हैं। पब्लिक सेक्टर में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को जगह मिलती थी, लेकिन जैसे ही उसे प्राइवेट किया जाता है, इनको जगह नहीं मिलती। (Rahul Gandhi in Bilaspur)

राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण में लगे 50 प्रतिशत के कैप को हटा देंगे। हम इससे ज्यादा का आरक्षण देंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि हमारी सरकार आते ही सभी का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और MSP का कानून भी कांग्रेस लेकर आएगी। हिंदुस्तान को बेहतर ट्रेंड फोर्स मिलेगी और नरेंद्र मोदी की बेरोजगारी की दीवार को तोड़कर गिरा देंगे। किसानों से दो बातें कहना चाहता हूं। सरकार आएगी कर्जा माफ होगा और एमएसपी देने जा रहे हैं। कानून बनाकर मिनिमम सपोर्ट प्राइज देने जा रहे हैं। मोदीजी की सरकार ने युवाओं को बहुत तंग किया। नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी लेकर आई। बीजेपी ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। (Rahul Gandhi in Bilaspur)

कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि मैं BJP नेताओं को चैलेंज करता हूं, वे कह दें कि PSUs का निजीकरण नहीं किया जाएगा। ठेकेदारी प्रथा बंद की जाएगी। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। BJP के लोग ऐसा नहीं कह सकते, क्योंकि इनकी विचारधारा गांधी, नेहरू और अंबेडकर जी की नहीं है। इनकी विचारधारा चंद उद्योगपतियों को देश के धन, जल-जंगल-जमीन सौंप देने की है। बिलासपुर से पहले राहुल गांधी ने गुजरात के पाटन में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने BJP और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ- कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं। दूसरी तरफ- नरेंद्र मोदी और RSS है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। आज पहली बार BJP के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे। आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। नरेंद्र मोदी जी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, बल्कि इन 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया। यह 24 साल का मनरेगा का पैसा है, जो इन्होंने माफ किया है। (Rahul Gandhi in Bilaspur)

राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में 1% लोग 40% धन कंट्रोल करते हैं। ये देश की सच्चाई है.. फिर नरेंद्र मोदी और BJP के लोग कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे। आरक्षण का मतलब है- देश में पिछड़ों, गरीबों, दलितों, आदिवासियों की भागीदारी। वहीं निजीकरण और अग्निवीर जैसे काम आरक्षण को खत्म करने के तरीके हैं। आज 2 हिंदुस्तान बन गए हैं। आपने राम मंदिर का उद्धाटन देखा, उसमें अमीर लोग तो दिखे, लेकिन एक भी गरीब, किसान, मजदूर नहीं दिखा। यहां तक कि हमारी राष्ट्रपति जो एक आदिवासी समाज से आती हैं, उन्हें वहां जाने तक नहीं दिया गया। (Rahul Gandhi in Bilaspur)

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे गरीब किसान और अडानी हजार रुपए की एक शर्ट के लिए एक जैसी GST देंगे, लेकिन जहां किसानों की आमदनी कुछ हजार रुपए है, वहीं अडानी की आमदनी हजारों करोड़ों रुपए है। आरक्षण का मतलब है – देश में ग़रीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की न्यायपूर्ण भागीदारी। और नरेंद्र मोदी निजीकरण को अस्त्र बना कर आपसे ये हक छीन लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत हिंदुस्तान के संविधान को खत्म नहीं कर सकती। हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ते रहेंगे। (Rahul Gandhi in Bilaspur)

Related Articles

Back to top button