CM Gave Instructions: छत्तीसगढ़ मानसून की बेरूखी, मुख्यमंत्री ने गांवों में मनरेगा के कामों को जारी रखने के दिए निर्देश

CM Gave Instructions: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चालू वर्षा मौसम में राज्य में मानसून के भटकाव को देखते हुए गांवों में जरूरतमंदों के लिए रोजगारमूलक कार्य अनवरत रूप से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मनरेगा के तहत रोजगारमूलक कार्य चालू रखने के साथ ही आवश्यकतानुसार नये कार्य भी स्वीकृत करने को कहा है, ताकि गांवों में जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें:- IAS officers transferred: छत्तीसगढ़ प्रदेश में 19 कलेक्टरों का हुआ तबादला, देखें सूची

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में इस साल 27 जून तक की स्थिति में 113.5 मिमी औसत बारिश हुई है, जो बीते साल इसी अवधि में हुई 229.7 मिमी औसत बारिश से लगभग 50 फीसद कम है। राज्य के 7 जिलों में इस साल अब तक 40 प्रतिशत कम बारिश् हुई है। बलरामपुर जिले में 60 और दुर्ग 48, जशपुर में 72, कोंडागांव और कांकेर में 47, रायपुर जिले में 56 तथा सरगुजा जिले में औसत रूप से 63 प्रतिशत कम बारिश के चलते खेती-किसानी का काम प्रभावित हुआ है। (CM Gave Instructions)

कामों को लगातार जारी रखने के निर्देश

खरीफ फसलों की बुआई भी बीते साल की तुलना में कम हुई है। बीते साल 27 जून की स्थिति में राज्य में 4 लाख 76 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी हो चुकी थी, जबकि इस साल कम बारिश की वजह से अभी तक 2 लाख 27 हजार हेक्टेयर में ही खरीफ फसलों की बुआई हुई है। मानसून के बेरूखी के चलते खेती-किसानी का काम पिछड़ा है और गांवों में जरूरतमंद लोगों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से मनरेगा के कामों को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। (CM Gave Instructions)

छत्तीसगढ़ में अब तक 116.6 मिमी बारिश दर्ज

राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 116.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से अब तक रिकॉर्ड की गई बारिश के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 205.6 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 60.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 73.6 मिमी, सूरजपुर में 107.6 मिमी, जशपुर में 61.0 मिमी, कोरिया में 107.4 मिमी, रायपुर में 69.5 मिमी, बलौदाबाजार में 122.4 मिमी, गरियाबंद में 137.8 मिमी, महासमुंद में 93.7 मिमी, धमतरी में 104.0 मिमी बारिश हुई।

बीजापुर में 147.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड

इसी तरह बिलासपुर में 114.9 मिमी, मुंगेली में 173.3 मिमी, रायगढ़ में 128.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 170.2 मिमी, कोरबा में 148.7 मिमी, दुर्ग में 88.6 मिमी, कबीरधाम में 116.7 मिमी, राजनांदगांव में 115.6 मिमी, बालोद में 155.9 मिमी, बेमेतरा में 100.0 मिमी, बस्तर में 123.3 मिमी, कोंडागांव में 101.0 मिमी, कांकेर में 99.6 मिमी, नारायणपुर में 122.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 106.4 मिमी, सुकमा में 109.5 मिमी और बीजापुर में 147.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई।

Related Articles

Back to top button