बरसों की झांकी परंपरा को नई पीढ़ी भी उत्साह से बढ़ा रही, यह सबसे अच्छी बात: CM बघेल

Ganesh Jhanki in Raipur: गणेशोत्सव पर हर साल राजधानी के लोग भगवान गणेश की सुंदर झांकियों का इंतजार करते हैं। रायपुर में इसकी भव्य परंपरा है और पूरा शहर रात्रि जागरण कर भगवान गणेश की झांकियों के रूप में सुंदर लीलाओं का इंतजार करता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रायपुर के लोगों के साथ सुंदर झांकियों से भक्ति रस का आनंद लिया और गणेश जी की पूजा की। उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों ने बहुत सुंदर झांकी तैयार की है। इससे नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक परंपरा की जानकारी मिलेगी। CM बघेल ने कहा कि आप सभी समितियां बरसों से उस परंपरा को चला रही हैं, जिसे आपके मोहल्ले की पुरानी पीढ़ियों ने शुरू किया होगा। ये बहुत स्वागत योग्य बात है।

यह भी पढ़ें:- चिकित्सक का धर्म मरीजों की सेवा-करना है: राज्यपाल हरिचंदन

मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर भगवान गणेश की विविध स्वरूपों में निकली झांकी का अवलोकन किया। झांकी में प्रमुख रूप से भगवान विष्णु के स्वरूप, कृष्ण भगवान के दही लूटने हेतु मटका फोड़ आदि की झांकी निकाली गई ।इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर,  खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। राजधानी में शनिवार रात को गणेश विसर्जन की भव्य झांकी निकली, जो रविवार सुबह तक जारी रही। करीब 45 झांकियों को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। (Ganesh Jhanki in Raipur)

झांकियों की रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शहर जगमगा गया। इन झांकियों का जगह-जगह नेताओं और समाजसेवियों ने स्वागत भी किया। जयस्तंभ चौक भी झांकियों की रोशनी से सराबोर हो गया। रात करीब 9 बजे राठौर चौक से झांकियों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई। रात भर भीड़ के बीच झांकियां अपनी रूट पर आगे बढ़ती रही और लोग डीजे-धुमाल की धुन पर झुमते रहे। श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ मालवीय रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती से लेकर लाखे नगर तक देखी गई, जिन मार्गों से झांकियां गुजरीं, उनके आसपास सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई थी। महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद वाहनों को वापस महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग, भाठागांव चौक, रिंग रोड-01 से भेजा गया। (Ganesh Jhanki in Raipur)

Related Articles

Back to top button