CGPSC में नियुक्ति मामला : याचिका पर सरकार का जवाब, कहा जिन पर आक्षेप उनकी न्युक्तियां नहीं…

Appointment Case in CGPSC :  CGPSC में चयन से संबंधित याचिका की सुनवाई आज बिलासपुर उच्च न्यायालय में हुई। इस याचिका में सरकार ने अपना जवाब देते हुए कहा कि “जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़े :- Axis Bank Robbery Case: बैंक डकैती में शामिल 5 गिरफ्तार, नगद व गोल्ड जब्त

याचिका में हुई आज की सुनवाई के संबंध में महाधिवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिसमें राज्य सरकार के द्वारा न्यायालय के समक्ष यह वक्तव्य दिया गया कि “हम उक्त प्रकरण की स्वयं जांच कर माननीय न्यायालय के समक्ष जवाब पेश करेंगे,

एवं जब तक मामले के अगली सुनवाई नही हो जाती तब तक इस विषय को बढ़ावा न देकर जिन व्यक्तियों पर आक्षेप लगा है, और उनकी नियुक्ति नही हुई है, उसको आगे अंतिम रूप नही दिया जायेगा एवं जिनकी नियुक्तियाँ हो चुकी है वह यथा स्थिति माननीय न्यायालय के आदेश के अधीन रहेगी।”

जिसके बाद माननीय न्यायालय ने उक्त वक्तव्य को रिकार्ड पर लेते हुए याचिका की अगली सुनवाई एक सप्ताह के बाद रखी है। एवं राज्य सरकार तथा पीएससी को निर्देशित किया है कि वे जो सूचीं याचिकाकर्ता के द्वारा पेश की गई है उसके तथ्यों की सत्यता के संबंध में भी जांच कर ले तथा याचिकाकर्ता को निर्देशित किया गया है कि वह चयनित व्यक्तियों को पक्षकार बनाये और अपनी याचिका में निर्धारित संशोधन कर पेश करें। (Appointment Case in CGPSC)

यह भी पढ़े :- Horoscope 21 September 2023 : इस राशि वाले करें पुरे मन से काम, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

न्यायालय के द्वारा याचिकाकर्ता को भी सचेत किया गया है कि अगर याचिकाकर्ता की जानकारी गलत पाई गयी तो उसके विरुद्ध भी न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी। (Appointment Case in CGPSC)

Related Articles

Back to top button