Sahayak Shikshak Ki Bharti: प्री-प्रायमरी सहायक शिक्षिका की होगी भर्ती,10 अगस्त तक मंगाए आवेदन

Sahayak Shikshak Ki Bharti: कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग.के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम एम.डी.व्ही. उ.मा. शिक्षण समिति विद्यालय बलौदाबाजार में संचालित प्री-प्रायमरी शाला में संविदा प्री-प्रायमरी सहायक शिक्षिका के 1 पद पर जिले के मूल निवासी केवल महिला योग्यताधारी आवेदकों से निर्धारित आवेदन प्रारूप में आमंत्रित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Shikshak bharti: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, 17 और 18 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू

इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. के पते पर 10 अगस्त 2022 को कार्यालयीन समय अपरान्ह 5 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से मंगाया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु जिलें की वेबसाइट www.balodabazar.gov.in या कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं। (Sahayak Shikshak Ki Bharti)

 

कोंडागांव जिले के अंतर्गत नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, विश्रामपुरी एवं माकड़ी में अस्थायी रूप से व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक और कोऑडीनेटर कम काउन्सलर के पदों पर संविदा भर्ती के लिए ईच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों का 17 अगस्त और 18 अगस्त 2022 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट कोण्डागांव में वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित की जायेगी। जिसके तहत व्याख्याता और शिक्षक पद के लिए 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे से वॉक-इन-इंटरव्यू होगी। वहीं सहायक शिक्षक एवं कोऑर्डीनेटर कम काउन्सलर के लिए 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से वॉक-इन-इंटरव्यू होगी। इस वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के ईच्छुक और योग्य अर्हताधारी अभ्यर्थी वांछित दस्तावेजों के साथ नियत तिथि एवं समय पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव में उपस्थित हो सकते हैं। (Sahayak Shikshak Ki Bharti)

यह भी पढ़ें:- Kacche Papite Ke Labh: कच्चे पपीते का सेवन करना लाभकारी, पीलिया और पेट संबंधी समस्याओं से मिलती है राहत

जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों की स्थिति कोण्डागांव में व्याख्याता भौतिकी, शिक्षक कला, सहायक शिक्षक कला एवं कोऑडीनेटर कम काउन्सलर सभी के एक-एक पद अनारक्षित, फरसगांव में व्याख्याता वाणिज्य एक पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित और व्याख्याता सामाजिक विज्ञान, शिक्षक अंग्रेजी, शिक्षक कला, सहायक शिक्षक कला एवं कोऑर्डीनेटर कम काउन्सलर सभी के एक-एक पद अनारक्षित, केशकाल में व्याख्याता समाजिक विज्ञान, शिक्षक अंग्रेजी, शिक्षक कला, सहायक शिक्षक कला और कोऑर्डीनेटर कम काउन्सलर के एक-एक पद अनारक्षित, विश्रामपुरी में व्याख्याता और वाणिज्य के एक-एक पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित और व्याख्याता गणित, व्याख्याता सामाजिक विज्ञान और शिक्षक अंग्रेजी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। (Sahayak Shikshak Ki Bharti)

Related Articles

Back to top button