भ्रष्टाचार और घोटाला का दूसरा नाम DMK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM in Tamil Nadu: PM नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि INDI एलायंस को हमारे देश की क्षमता पर भरोसा नहीं है। कोविड महामारी के दौरान INDI एलायंस ने कहा कि हम दवाओं का उत्पादन नहीं करते हैं।हमने कहा कि हम ‘मेड इन इंडिया’ टीके बनाएंगे। हमने न सिर्फ वे टीके बनाए, बल्कि दुनिया की सहायता के लिए अपने टीके निर्यात भी किए। देश आज मेक इन इंडिया की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन DMK उन लोगों के साथ खड़ी है, जो देश में निवेश को खत्म करना चाहते हैं। अपनी इस राजनीति से ये लोग सबसे ज्यादा नुकसान तमिलनाडु का कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने महाराष्ट्र में की जनसभा, कहा- मेरा हर पल देश और आपके नाम

PM मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन को भरोसा था कि COVID के कारण हमारी अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। उस कठिन समय में केंद्र सरकार ने एमएसएमई को 2 लाख करोड़ रुपये की मदद दी। भ्रष्टाचार और घोटाला का दूसरा नाम है DMK। आज देश 5G में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है, लेकिन इसी DMK ने 2G में घोटाला करके देश को बदनाम किया था। भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए DMK और कांग्रेस सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। मैं कहता हूं – भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं – भ्रष्टाचारी बचाओ। जब कांग्रेस केंद्र में थी, तब राज्य की सत्ताधारी सरकार के आधार पर राज्यों के प्रति पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जाता था। वहीं एनडीए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन के साथ काम कर रही है। हम विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु में विश्वास करते हैं। (PM in Tamil Nadu)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में ‘भेदभाव और विभाजन’ का जो खेल कांग्रेस खेलती है। वहीं खेल तमिलनाडु में DMK खेलती है। केंद्र सरकार की पहल तमिलनाडु में लक्षित लाभार्थियों तक नहीं पहुंचती है। डीएमके ने हमेशा ‘नफरत’ और ‘विभाजन’ की राजनीति पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कभी भी तमिलनाडु के विकास की परवाह नहीं की। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में, भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए नीलगिरी और कोंगु के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगा। ये है ‘मोदी की गारंटी’। डीएमके के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये चुनाव मोदी को भारत छोड़ने के लिए हैं। (PM in Tamil Nadu)

PM ने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ये चुनाव भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए, भारत को परिवारवाद से मुक्त बनाने के लिए, भारत में नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। DMK और कांग्रेस जैसी ‘फैमिली’ पार्टियों का एक ही एजेंडा रहता है कि किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में बने रहो। कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी। ये NDA सरकार है, जिसने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। DMK के पास करप्शन का कॉपीराइट है।  पार्टी एक फैमिली की कंपनी बन गई है। इन्होंने एंटी-तमिल कल्चर को भी बढ़ावा दिया है। (PM in Tamil Nadu)

Related Articles

Back to top button