राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत आज CM बघेल से करेंगे मुलाकात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज रायपुर दौरे पर हैं। मिली जानकारी कि मुताबिक वे राजस्थान से विशेष विमान के जरिए 2 बजे के करीब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से गहलोत सीएम भूपेश बघेल और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के लिए रवाना होंगे। करीब 6 बजे वो वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे।

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच कोयले की आपूर्ति को लेकर चल रही बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत हो सकती है। दोनों सीएम परसा कोयला ब्लॉक के दूसरे चरण से राजस्थान को कोयले की निरंतर आपूर्ति पर समाधान की उम्मीद तलाशेंगे। हालांकि परसा कोयला ब्लॉक को लेकर छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने अभी तक अपनी मंजूरी नहीं दी है। राजस्थान मुख्य रूप से थर्मल बिजली के उत्पादन के लिए आवश्यक कोयले के लिए मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ पर निर्भर है।

इसे भी पढ़ें-निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की जमानत याचिका पर SC में हुई सुनवाई, राज्य सरकार से मांगा जवाब

जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने राजस्थान को 2015 में चार हजार 340 मेगावाट बिजली उत्पादन इकाइयों के लिए छत्तीसगढ़ के परसा ईस्ट-कांटा बासन (पीईकेबी) में 15 एमटीपीए तथा परसा में 5 एमटीपीए क्षमता के कोल ब्लॉक आवंटित किए थे। इनमें से परसा ईस्ट-कांटा बासन कोल ब्लॉक के प्रथम चरण में खनन इस महीने पूरा हो चुका है और यहां से राजस्थान को कोयले की आपूर्ति अब नहीं हो सकेंगी, जिससे बिजली संकट पैदा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button