Action in Supela : सुपेला में हटाया गया बेजा कब्जा, तड़के सुबह 4 बजे चला बुलडोजर

Action in Supela : भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में रविवार सुबह चार बजे से निगम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई हुई। विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगाया गया था। निगम ने पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई पूरी की। सुबह 4 बजे के करीब दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी और निगम की टीम ने बेजा कब्जा हटा दिया। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कार्रवाई के पहले चेंबर ऑफ कामर्स का समर्थन ले लिया था।

चेंबर ऑफ कामर्स ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्रवाई में पूर्ण रुप से सहयोग देने की बात कही थी। निगम आयुक्त ने कार्रवाई के पहले निगम के अधिकारियों , कर्मचारियों की बैठक ली थी। साथ ही जिला कलेक्टर व एसएसपी से फोन पर चर्चा कर कार्रवाई से अवगत कराया था। उन्होंने पुलिस फोर्स की मांग की थी।

रविवार सुबह चार बजे भिलाई निगम का पूरा अमला, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर 6 कोतवाली तथा जामुल थाने की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़ें- disadvantages of mobile : तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोने की है आदत, तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

निगम की टीम ने सुबह चार बजे ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। सुबह 11 बजे तक पूरा बेजा कब्जा साफ हो गया। भारी पुलिस बल को देखते हुए किसी ने विरोध नहीं किया। शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की दिशा में सुपेला संडे मार्केट पर कार्रवाई की आम जनता ने भी जमकर सराहना की। कार्रवाई के लिए जोन-1 एवं जोन- 2 के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड एवं पूजा पिल्ले तथा राजस्व अधिकारी एन आर रत्नेश को जिम्मेदारी दी गई थी।

Related Articles

Back to top button