पीएम मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे दो न्यूक्लियर प्लांट, 700-700 मेगावाट के है प्लांट

PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार 22 फरवरी और 23 फरवरी को गुजरात और उत्तर प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां वह 23 फरवरी को कई कार्यकर्म में शामिल होंगे और पूर्वांचल को कई सौगात भी देंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (PM Modi News)आज सूरत जिले के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन में कुल 1,400 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही वह गुजरात की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वाराणसी में भी पीएम मोदी 14 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 

यह भी पढ़ें:- राजस्व मंत्री वर्मा के विभागों के लिए 3608 करोड़ रुपए से ज्यादा की अनुदान मांग पारित, पढ़ें पूरी खबर

पीआईबी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (केएपीएस) में दो नई इकाइयां राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें कहा गया कि भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा 22,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित केएपीएस-3 और केएपीएस-4 परियोजनाओं की संचयी क्षमता 1400 मेगावाट है तथा ये सबसे बड़े स्वदेशी पीएचडब्ल्यूआर हैं. ये अपनी तरह के पहले रिएक्टर हैं जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रिएक्टर की तुलना में उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से युक्त हैं। ये दोनों रिएक्टर प्रति वर्ष लगभग 10.4 अरब यूनिट स्वच्छ बिजली का उत्पादन करेंगे और गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव जैसे कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेंगे. (PM Modi News)

गुजरात में पीएम मोदी आज कब क्या करेंगे

-प्रधानमंत्री 22 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे.
-दोपहर करीब 12:45 बजे प्रधानमंत्री मेहसाणा पहुंचेंगे और वलीनाथ महादेव मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे.
-दोपहर लगभग 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी तारभ, मेहसाणा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शमिल होंगे और 13,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे और आधारशिला रखेंगे.
-लगभग 4:15 बजे प्रधानमंत्री नवसारी पहुंचेंगे, जहां वह लगभग 47,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे, आधारशिला रखेंगे और कार्य आरंभ करेंगे.
-शाम लगभग 6:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन का दौरा करेंगे और राष्ट्र को दो नए प्रेसराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) समर्पित करेंगे.
– इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button