कांग्रेस के युवा सम्मेलन के लिए लाए गए फूड पैकेट्स खाकर 30 से ज्यादा गायों की मौत, BJP हुई हमलावर

Cows Death in Raipur: नवा रायपुर में कांग्रेस के युवा सम्मेलन के लिए लाए गए फूड पैकेट्स को खाकर 30 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है। इन फूड पैकेट्स को खुले में फेंका गया था, जिसे खाने के बाद गायों की तबीयत बिगड़ने लगी और दिखते ही दिखते 30 से ज्यादा गायों ने दम तोड़ दिया। वहीं 100 गया बीमार बताई जा रही है। गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद वेटनरी डॉक्टरों की टीम वहां भेजी गई है। वहीं मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि जो जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। एसडीएम बता रहे हैं कि 4 गाय की मौत हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 35 से ज्यादा गायों की मौत हुई है। जबकि कई की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें:- रायपुर में दो दिन तक मंथन के बाद भी कोई फैसला नहीं, अब 8 सितंबर को होगा कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान

पूर्व मंत्री और BJP विधायक अजय चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि खराब खाना खाकर गायों की मौत हुई है। वहीं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि- राहुल गांधी जी के छत्तीसगढ़ दौर ने युवाओं को कुछ नहीं दिया। छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिला, लेकिन  गायों की जान ले ली। गौठानों के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार के लिए राहुल गांधी बुरा संकेत बन के आए थे। वहीं मंत्री कवासी लखमा ने कहा ​कि क्या सही क्या गलत है उसका पता लगाएंगे। (Cows Death in Raipur)

बता दें कि नवा रायपुर के तूता मेला ग्राउंड में 2 सितंबर को युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान हुई राहुल गांधी की सभा में लाखों की तादाद में भीड़ पहुंची थी, जहां अलग-अलग जगहों पर पार्किंग में ही लोगों को फूड पैकेट्स बांटे गए थे, लेकिन लोगों ने वहीं खाना फेंक दिया। कई सील बंद फूड पैकेट्स यहां अब भी पड़े हुए हैं, इसकी सफाई नहीं की गई। आशंका ये जताई जा रही है कि इलाके में घूम रहे मवेशियों ने खुले में पड़ा खराब खाना खा लिया, जिससे कई गायों की मौत हो गई। वेटनरी डॉक्टरों की टीम नया रायपुर के तूता गांव जांच करने पहुंची है। बीमार गायों की जांच की जा रही है, ताकि उन्हें समय रहते बचाया जा सके। फिलहाल फूड प्वाइजनिंग की इसकी वजह बताई जा रही है। (Cows Death in Raipur)

वहीं कार्यक्रम के बाद ये बात सामने आई कि जिस कंपनी को कार्यक्रम के दौरान खाने का ठेका दिया गया था, उसने बड़ी लापरवाही की है। कंपनी ने हजारों पैकेट खाना बिना बांटे ही फेंक दिया। बताया जा रहा है कि खाना दो दिन पहले ही पैक कर दिया गया था, जिसके चलते खाना खराब हो गया था। इधर, ग्रामीणों और गाय पालकों की मांग के बाद जिला प्रशासन ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। प्रशासन के मुताबिक गाय का 37 हजार रुपए और बछड़े का 20 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि चुनावी साल होने की वजह से BJP इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार को जमकर घेर रही है। (Cows Death in Raipur)

Related Articles

Back to top button