छत्तीसगढ़ में जीत को लेकर CM, डिप्टी CM और पूर्व CM के अपने-अपने दावे, जनता किसके दावे पर लगाएगी मुहर ?

CM Bhupesh Raman Singh: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव और पूर्व CM रमन सिंह ने जीत के लिए अलग-अलग दावे किए हैं, लेकिन जनता किसके दावे पर मुहर लगाएगी ये तो 3 दिसंबर का रिजल्ट ही बताएगा। CM भूपेश बघेल ने कहा कि 75 सीट जीतेंगे। छत्तीसगढ़ में एक तरफा माहौल है। उन्होंने कहा कि हमने पूरी क्षमता से काम किया है। इस चुनाव में सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग भाजपा की ओर से हुआ। चाहे फिर वो ED हो, IT हो या CBI हो। चुनाव के परिणाम काे लेकर CM बघेल ने कहा कि नतीजा कांग्रेस के पक्ष में ही आएगा। दूसरा और कोई नतीजा नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें:- निर्वाचन कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, सहायक प्राध्यापक निलंबित

CM भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार 2018 से बड़ी जीत होने जा रही है। छत्तीसगढ़ियों की ताकत का एहसास उन्हें अभी भी नहीं है। इधर, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने दावा किया कि दूसरे चरण में कम से कम 50 सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। सिंहदेव ने कहा कि लोग आरोपों पर भरोसा नहीं करते हैं। महादेव एप मामले में स्वयं ED ने कहा है कि मनी ट्रांजक्शन का कोई ट्रेल नहीं है। ED बीजेपी के विंग के रूप में काम कर रही है। सिंहदेव ने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका नाम पहली बार मतदाता सूची में आया है वे शत प्रतिशत मतदान के लिए आएं। (CM Bhupesh Raman Singh)

50 से 52 सीटे जीतेंगे: रमन सिंह

वहीं पूर्व CM रमन सिंह ने भी प्रदेश में BJP के जीत का दावा किया है। रमन सिंह ने कहा कि पहले चरण की 20 में से 14 सीट भाजपा के हिस्से में आएगी। दूसरा चरण में जबरदस्त अंडर करंट है। भूपेश सरकार के खिलाफ नाराजगी है। इन 70 सीटों में जो रिजल्ट आएगा वह परिवर्तन लाएगा। दोनों फेज को मिलाकर 50 से 52 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। रमन ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सरकार बनते ही दिसंबर के ही महीने में पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास देंगे। PM मोदी ने वादा किया था PSC की अनियमितता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी। महिलाओं को 15 हजार सालाना देने की शुरुआत, किसानों को बोनस दिया जाएगा। दिसंबर से ही काम की शुरुआत हो जाएगी जो भी CM बनेगा उसका पहला काम यही होगा। (CM Bhupesh Raman Singh)

Related Articles

Back to top button