12वीं पास के लिए 894 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, फॉरेस्ट गार्ड समेत इन पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें Apply

UKPSC Recruitment : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC Recruitment) की ओर से फॉरेस्ट गार्ड और अन्य पदों के लिए भर्ती सूचना जारी की गई थी। जिसकी अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर हैं। आवेदन करने के लिए आवेदकों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC Recruitment) की अधिकारिक वेवसाइट पर जाना होगा। जिसका पता psc.uk.gov.in हैं। आप इस पते को कॉपी कर के गूगल में सर्च करेंगे तो आसानी से पहुंच जाएंगे। आयोग की ओर से 894 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिसके लिए आपके पास डिग्री होना अनिवार्य नहीं हैं। UKPSC Forest Guard Vacancy 2022 यहां क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें : Fortune Pink Diamond : स्विट्जरलैंड में बिका बेशकीमती ‘फार्च्यून पिंक’ हीरा, जानिए कितने में हुई नीलामी

ऐसे करें स्टेप बाई स्टेप अप्लाई

स्टेप 1:UKPSC Forest Guard Job इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइ़ट- psc.uk.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment Notifications के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद Uttarakhand UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4: अब Direct Registration के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
स्टेप 7: आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर ले लेवें।

यह भी पढ़ें : India Private Rocket : देश का पहला प्राइवेट राकेट श्रीहरिकोटा से होगा लांच, भारत में होगी नए युग की शुरुआत

UKPSC Recruitment : योग्यता

UKPSC Forest Guard Job आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12 पास होना चाहिए। ये पोस्ट सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है इसिलिए आपकी हाइट कम से कम 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए पुरुषों को अधिकतम चार घंटे में 25 किमी की दौड लगानी होगी।जबकि महिलाओं को चार घंटे में 14 किमी. की दौड लगानी होगी। महिला उम्मीदवार के लिए हाइट की सीमा 150 सेंटीमीटर रखी गई हैं। इस सीमाओं को यदि पास करे लेते हैं तो आपका चयन कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button