चक्रवात बिपारजॉय हुआ खतरनाक, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द

Cyclone Biparjoy: बिपोरजोय चक्रवात की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें इससे प्रभावित हो रही है। पश्चिम रेलवे में बिपोरजोय चक्रवात के प्रभाव की संभावना को देखते हुए ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 14 जून एवं 15 जून को कैंसिल रहेगी ।

यह भी पढ़ें:- रायपुर के हमर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जच्चा-बच्चा की मौत

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12906 शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस दिनांक 16 जून एवं 17 जून को कैंसिल रहेगी ।ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस दिनांक 11 जून को अहमदाबाद स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस दिनांक 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। (Cyclone Biparjoy)

ट्रेन नंबर 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 12940 पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 16 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी।

अलग-अलग राज्यों से गुजरने वाली ये ट्रेनें भी रहेगी रद्द

12.06.2023,14.06.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14321 बरेली –भुज आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन पर खत्म करेगी। यह ट्रेन पालनपुर –भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 13.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14311 बरेली –भुज आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन पर समाप्त करगी। यह ट्रेन पालनपुर –भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 12.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट पर समाप्त करगी। यह ट्रेन राजकोट –हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 13.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14312 भुज- बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा चांदलोडिया स्टेशन से प्रारम्भ करगी। यह रेलगाड़ी चांदलोडिया –भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 15.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14312 भुज- बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारम्भ करगी। यह ट्रेन पालनपुर –भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 14.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14322 भुज- बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारम्भ करगी। यह ट्रेन पालनपुर – भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

14.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12477 हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट स्टेशन से प्रारम्भ करगी। यह ट्रेन राजकोट –हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 13.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12475 हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट स्टेशन से प्रारम्भ करगी। यह ट्रेन राजकोट –हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। (Cyclone Biparjoy)

Related Articles

Back to top button