KBC के 21 साल और 1000 एपिसोड: पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, आंखों से छलके आंसू, कहा- ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई

मुंबई: ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के 1 हजार एपिसोड पूरे होने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। अमिताभ बच्चन ही वह शख्स हैं जिन्होंने अपनी सहजता से शो को कामयाबी के शिखर तक पहुंचा दिया। यही वजह है कि आज घर-घर में लोग केबीसी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 21 साल से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है।

 इसे भी पढ़े:अब JIO का रिचार्ज भी हुआ काफी महंगा : 30 रुपये से 480 रुपये तक महंगा हुआ रिचार्ज, देखिये पूरा प्लान , अब कितने देने होंगे पैसे

केबीसी’ के एक हजार एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचीं। दोनों हॉट सीट पर बैठीं और सवालों के जवाब दिए। इस बीच शो का एक प्रोमो वीडियो आया है जिसमें श्वेता बिग बी से कहती हैं, ‘पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?’ अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई।‘

अभी तक की जर्नी दिखाई गई:

वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक अकाउंट से साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारे ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपने 1 हजार एपिसोड, इस हसीन पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन सर। देखिए इस पूरी जर्नी की एक झलक, इस पूरे एपिसोड को देखना मत भूलिएगा। कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में, इस शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर।‘

खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ:

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले एपिसोड का प्रसारण 3 जुलाई 2000 को हुआ था। वीडियो में शो के कई खास पलों को दिखाया गया जब पहली बार कंटेस्टेंट ने एक करोड़ जीता, एक कंटेस्टेंट ने पांच करोड़ तो एक ने सात करोड़ जीते। महिला करोड़पति, जूनियर करोड़पति तक बने। वीडियो के आखिर में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि खेल को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, है कि नहीं।

Related Articles

Back to top button