
Chamoli Glacier Burst : उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बर्फ के नीचे फंसे 55 मजदूरों में से अब तक 50 को ढूंढ़ लिया गया है. इनमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई, तो वहीं, 5 की तलाश की जा रही है. सेना के तकरीबन 150 जवान रेक्स्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. सुबह के वक्त खुद मुख्यमंत्री घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. कई परिजन बर्फबारी में फंसे अपनों की तलाश कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :- डिजाइन भारत के विरासत और भविष्य के विकास की कुंजी है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यहां एनडीआरएफ समेत सेना के जवान तैनात हैं. घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए सीएम धामी मौके पर जा पहुंचे. हवाई जहाज के जरिए दुर्घटना ग्रस्त इलाके का जायजा ले रहे हैं।
यह भी पढ़े :- कुछ लोग हमारी आध्यात्मिकता को अंधविश्वास का नाम दे देते हैं: उपराष्ट्रपति धनखड़
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फ़ोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।
अगले 24 घंटे के भीतर बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. इस बीच, प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।
27 लोगों को जोशीमठ अस्पताल में भर्ती
हिमस्खलन बचाव अभियान पर चमोली डीएम संदीप तिवारी ने कहा, “अभी तक 46 लोगों को सकुशल बहार निकाला गया है और 27 लोगों को हमने जोशीमठ के अस्पताल में लेकर आए हैं सभी की स्थिति स्थिर है. बचाव अभियान जारी है।