Cheap Smartphones: 8000 रुपए से भी कम कीमत पर मिलेंगे ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Cheap Smartphones : आज का दौर स्मार्टफोन्स का दौर है। आज हर किसी के पास स्मार्टफोन (Cheap Smartphones) है या लोगों को चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहें है 8000 रुपये की कीमत वाले सबसे किफायती फोन के बारे में –

Cheap Smartphones : Infinix Smart 6 Plus (कीमत : 7999 रुपये)

कुछ समय पहले ही लांच हुए नए Infinix Smart 6 Plus आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G25 प्रोसेसर दिया है और यह फोन Google’s Android 12 (Go Edition) पर काम करता है।

यह भी पढ़ें : अब देश के इन 8 बड़े शहरों में मिलेगी Airtel 5G की सुविधा, पढ़ें खबर

यह फोन 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3 GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में में 5000mAh की बैटरी लगी है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8MP Dual रियर कैमरा दिया है इसके अलावा इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। बेसिक फोटो शूट के लिए कैमरा अच्छा है। इस फोन से आप HD वीडियो शूट कर सकते हैं।

realme C30 (कीमत : 7,499 से शुरू)

realme C30 यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 2GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं इसके 3GB+32GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। Realme C30 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस फोन का डिजाइन अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन देखने को मिला है। यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन (Cheap Smartphones) है। फोन का वजन 182 ग्राम है। इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।

Cheap Smartphones : Infinix Smart 6 (कीमत : 7,499 रुपये)

Infinix Smart 6 की कीमत 7,499 रुपये है। यह 2GB+64GB वेरिएंट में आया है। कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है। यह फोन 2GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। ताकि इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी न रह जाए। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट दे रही है।

यह भी पढ़ें : Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, सिर्फ इतने कीमत में मिलेगा धासू कैमरा

यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 54 घंटे तक का 4G टॉकटाइम देती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। SMART 6 के रियर में 8 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश की सुविधा मिलती है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन में कंपनी डेडिकेटेड अंडर डिस्प्ले एलईडी फ्लैश लाइट ऑफर कर रही है।

Redmi 9A (कीमत : 6999 रुपये)

Redmi 9A की कीमत 6999 रुपये है, इस कीमत में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 2GHz ऑक्टा-कोर Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है।

यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन का डिजाइन सिंपल है।

POCO C3 प्राइस और स्पेसिफिकेशन

इस फोन की कीमत 7,880 रुपये है। यह फोन 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज में उपलब्ध है। इसमें 6.53 इंच का HD+ Display दिया गया है। फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है।

यह भी पढ़ें : वोडाफोन-आइडिया की सेवा नवंबर से हो सकती है बंद, कर्ज में दबी टेलीकॉम कंपनी

यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button