अगर 15 हजार से कम कीमत में खरीदना चाहते हैं स्मार्टफोन…तो इन 8 ऑप्शनों में से कर सकते हैं सिलेक्ट

5G Smartphones Range: अगर आप भी सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारत में 5G नेटवर्क शुरू हो गया है। ऐसे में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां 5G कनेक्टिविटी के साथ डिवाइस ला रही है। हालांकि अभी भी कुछ कंपनियां 5G कनेक्टिविटी के बिना स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में आपको स्मार्टफोन खरीदते समय प्राइज, फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी पर भी ध्यान देना चाहिए। बिना 5G कनेक्टिविटी के आप टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा ऑफर किए जा रहे हाईस्पीड इंटरनेट का यूज नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- भारत दुनिया की मदद करने वाला एकमात्र देश: RSS प्रमुख मोहन भागवत

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 15 हजार रुपए से कम कीमत में कौन से बेस्ट 8 स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। सैमसंग ने हाल ही में ‘सैमसंग गैलेक्सी M14 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। (5G Smartphones Range)

Samsung Galaxy M13 और Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी M13 पिछले साल 14 जुलाई 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। बायर्स 4GB रैम + 64GB स्टोरेज स्टोरेज वैरिएंट वाले स्मार्टफोन को 11,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं। रेडमी 11 प्राइम 5G पिछले साल 6 सितंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। (5G Smartphones Range)

Reality Narjo 50 और IQZ6 Lite 5G स्मार्टफोन

रियलमी नारजो 50 5G पिछले साल 18 मई 2022 को लॉन्च हुआ था। ये स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बायर्स 4GB रैम + 64GB स्टोरेज स्टोरेज वैरिएंट वाले इस स्मार्टफोन को 13,499 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,499 रुपए में खरीद सकते हैं। IQZ6 लाइट 5G पिछले साल 14 सितंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ये 8.25mm का स्लिम स्मार्टफोन है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। (5G Smartphones Range)

Poco M4 Pro और Realme 9i 5G स्मार्टफोन

पोको M4 प्रो 5G पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। रियलमी 9i 5G पिछले साल 18 अगस्त 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

lava blaze 5G स्मार्टफोन

लावा ब्लेज 5G पिछले साल 15 नवंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 12W का चार्जर देती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में खरीद सकते हैं। ऐसे में आप 8 स्मार्टफोन्स में से किसी भी फोन का चुनाव कर सकते हैं। सभी फोन 5G और बजट फ्रेडली है, जिसमें से किसी भी फोन को खरीद सकते हैं। (5G Smartphones Range)

Related Articles

Back to top button