Accident in Kaithal: हरियाणा के कैथल में दशहरे के दिन दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे। परिवार सुबह कार से मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहा था। इसी बीच मुंदड़ी में उनकी कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई, जिन्हें देखते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। इसके बाद सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:- रामलीला मैदान में दशहरा पर्व का आयोजन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। (Accident in Kaithal)
7 लोगों का शव बरामद, एक की तलाश जारी
परिवार के दूसरे सदस्यों ने बताया कि सभी लोग कैथल के गुहणा गांव में गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। सभी सुबह 8.30 बजे घर से निकले थे। कैथल DSP ललित कुमार ने बताया कि मृतकों में से 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक लड़की (कोमल) लापता बताई जा रही है। नहर में बचाव अभियान जारी है। कार चला रहा ड्राइवर बच गया है, जिसका इलाज कुंडली अस्पताल में जारी है। मृतकों की पहचान चमेली (उम्र 65 साल), दर्शना (उम्र 40 साल), सुखविंदर (उम्र 28 साल), फिजा (उम्र 19 साल), कोमल (उम्र 18 साल), वंदना (उम्र 14 साल), रिया (उम्र 12 साल) और नवनीत (उम्र 8 साल) के रूप में हुई है। ड्राइवर कर्मजीत ((उम्र 45 साल) का इलाज जारी है। (Accident in Kaithal)