काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, प्रधान पाठक नीलिमा सुषमा एक्का निलंबित

Head Teader Neelima Suspended: जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला लोरो की प्रधान पाठक नीलिमा सुषमा एक्का को निलंबित कर दिया है। बगीचा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मुताबिक 10 फरवरी को प्रस्तुत प्रतिवेदन में नीलिमा सुषमा एक्का, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला लोरो द्वारा 21 जनवरी से 25 जनवरी तक, 2 फरवरी से 3 फरवरी तक और 6 फरवरी से अद्यपर्यंत लगातार बिना पूर्व सूचना-आवेदन पत्र या अवकाश स्वीकृत कराए बिना विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- मंत्रिपरिषद की बैठक, राज्य के बस संचालकों के हित में लिया गया अहम फैसला

संबंधित द्वारा विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते हैं। विद्यालय आने पर मद्यपान के नशे में उपस्थित होते हैं। ग्रामवासियों और प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित द्वारा इस प्रकार के कृत्य किया जाना प्रथम दृष्टया सही पाया गया है। संबंधित का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 और नियम 23 के सर्वधा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। ऐसे में नीलिमा सुषमा एक्का प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला लोरो, विकासखंड बगीचा जिला- जशपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। (Head Teader Neelima Suspended)

कुंजारा में 13 लीटर अवैध शराब जब्त

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड बगीचा जिला जशपुर (छ.ग.) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ये आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। वहीं जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा विकासखण्ड कुनकुरी के कुंजारा के डोम बस्ती निवासी फुलेश्वर राम के कब्जे से 13 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई किया जा रहा है। इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी सहित पूरी टीम का सक्रिय योगदान रहा। (Head Teader Neelima Suspended)

Related Articles

Back to top button