देश में 1 मई 2024 से हुए ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आप पर कितना पड़ेगा असर

Change From 1st May: महीने का पहला दिन यानी 1 मई अपने साथ 5 बड़े बदलाव लेकर आई है, जिसका असर सीधा आप पर पड़ेगा। बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटा दिए हैं। दिल्ली में दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1764.50 रुपए में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1859 रुपए में मिल रहा है। पहले इसके दाम 1879 रुपए थे। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1717.50 रुपए से 19 रुपए कम हो कर 1698.50 का हो गया है।

यह भी पढ़ें:- महीने के पहले दिन मिली खुशखबरी, 20 रुपए तक घटे गैस सिलेंडर के दाम

चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1911 रुपए का मिल रहा है। हालांकि 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803, कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50 और चेन्नई में ₹818.50 का मिल रहा है। वहीं ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट के डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए सालाना 99 रुपए और शहरी क्षेत्र में 200 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही 25 पेज की चेक बुक के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी, लेकिन उसके बाद के प्रति पेज चेकबुक के लिए 4 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा। IMPS ट्रांजैक्शन अमाउंट चार्ज 2.50 रुपए से लेकर 15 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तय किया गया है। (Change From 1st May)

हवाई सफर हो सकती है महंगी

ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में ATF 749.25 रुपए महंगी होकर 1,01,642.88 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। यस बैंक के सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन न करने पर लगने वाले चार्जेस में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अब यस बैंक के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए न मेंटेन करने पर 1,000 रुपए तक का चार्ज लिया जाएगा। (Change From 1st May)

मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर कटेगा पैसा

‘प्रो प्लस’, ‘Yes Respect SA’ और ‘Yes Essence SA’ खातों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन न करने पर मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए वसूला जाएगा। IDFC फर्स्ट बैंक ने कहा है कि यूटिलिटी बिलों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की कुल राशि 20,000 रुपए से अधिक होने पर वह 1% + GST अतिरिक्त लगाएगा। फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, LIC क्लासिक और LIC सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड इस दायरे में नहीं आएंगे। इसलिए अगर एक स्टेटमेंट साइकिल के भीतर आपके यूटिलिटी बिल ट्रांजैक्शन (गैस, बिजली और इंटरनेट) का टोटल 20,000 रुपए या उससे कम है तो कोई सरचार्ज नहीं है। हालांकि अगर वे 20,000 रुपए से ज्यादा जाते हैं तो 1% सरचार्ज के ऊपर 18% अतिरिक्त GST लगेगा। (Change From 1st May)

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

इधर, 1 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।  बता दें कि हर महीने के पहले दिन कोई न कोई बदलाव होता ही है, जो जनता पर सीधे असर डालता है। वहीं मई 2024 में शेयर बाजार में 8 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 6 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा शेयर बाजार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और 20 मई को मुंबई में लोकसभा चुनाव पर भी बंद रहेगा। (Change From 1st May)

Related Articles

Back to top button