छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के प्रचार में BJP आगे, भाजपा के दिग्गजों ने की 13 संभाएं, कांग्रेस की सिर्फ 4 बड़ी सभा

Chhattisgarh Second Phase: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस बीच भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच प्रचार की जंग जारी है, लेकिन इसमें BJP आगे नजर आ रही है। भाजपा पूरी आक्रामकता के साथ चुनाव प्रचार कर रही है। जबकि कांग्रेस इस मामले में काफी पिछड़ती नजर आ रही है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, UP के CM योगी आदित्यनाथ, MP के CM डॉ मोहन यादव समेत तमाम दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ही सभाएं हो पाई है। दरअसल, भाजपा ने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। यही वजह है कि वह लगातार सभी सीटों पर फोकस कर रही है।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी के राजभवन में रुकने पर राजनीति, कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत

BJP अपने तमाम दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार रही है। इसके लिए क्षेत्रवार जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए नेताओं की सूची तैयार की गई है और उन्हीं नेताओं को चुनावी सभाओं के लिए संबंधित क्षेत्र में भेजा जा रहा है। बस्तर सीट के मतदाताओं को साधने के ​लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सभाएं करवाई गई थी। जबकि दूसरे चरण की तीन सीटों पर होने वाले मतदान के लिए भी PM मोदी, शाह के अलावा अन्य दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं। कांग्रेस की ओर से पहले चरण के लिए सिर्फ राहुल गांधी ने ही बस्तर में सभा की थी। जबकि दूसरे चरण के लिए प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट पर ही चुनाव प्रचार किया है। (Chhattisgarh Second Phase)

धुआंधार प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज

भाजपा के राष्ट्रीय के साथ ही स्थानीय स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार करने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हर दिन दो से तीन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी तरह दोनों डिप्टी CM भी अलग- अलग दौरे कर रहे हैं। सबसे ज्यादा सक्रिय नेताओं में CM साय के अलावा डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा, नितिन नबीन, अजय जामवाल, किरण सिंहदेव, पवन साय, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर का नाम शामिल है। कांग्रेस की ओर से पूर्व CM भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू समेत तमाम नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।, लेकिन ये तीनों नेता अपनी लोकसभा सीटों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। दूसरे लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए निकल ही नहीं रहे हैं। (Chhattisgarh Second Phase)

भाजपा ने बनाए 40 स्टार प्रचारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, JP, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, धर्मेन्द्र प्रधान, अर्जुन मुंडा, ज्योति राजे सिंधिया, CM योगी आदित्यनाथ, CM हिमंत बिस्वा सरमा, CM मोहन यादव, फग्गन सिंह कुलस्ते, शिवराज सिंह चौहान, नितिन नबीन, सतपाल महाराज, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, नवल किशोर यादव, बाबू लाल मरांडी, CM विष्णुदेव साय, अरुण साव, विजय शर्मा, किरणदेव, अजय जामवाल, पवन साय, लता उसेंडी, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक, विक्रमदेव उसेंडी, मोहन मंडावी, शिवरतन शर्मा, अजय चन्द्राकर, दिनेश कश्यप, महेश गागड़ा, मधुसूदन यादव, गुरु बाल दास और श्रीनिवास राव मद्दी। (Chhattisgarh Second Phase)

कांग्रेस ने भी बनाए 40 स्टार प्रचारक

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, सचिन पायलट, रजनी पाटिल, CM सिद्धारमैया, CM रेवंत रेड्डी, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, कुमारी सैलजा, दीपा दासमुंशी, सांसद रंजीत रंजन, वाइएस शर्मिला रेड्डी, अजय सिंह पाल, राज बब्बर, भक्त चरण दास, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, शफी अहमद, सप्तगिरी शंकर उल्का, चंदन यादव, विजय जांगिड़, अल्का लांबा, श्रीनिवास बीवी, वरुण चौधरी, पूर्व CM भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, दीपक बैज, डॉ. चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, द्वारिकाधीश यादव, उमेश पटेल, फूलो देवी नेताम, जयसिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू, मोहन मरकाम, अमरजीत भगत, गुरु रुद्र कुमार, उमेश पटेल, द्वारिकाधीश यादव, आकाश शर्मा और नीरज पांडेय। (Chhattisgarh Second Phase)

Related Articles

Back to top button