Trending

Air India Vacancy: एयर इंडिया ने 277 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Air India Vacancy: एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। ग्राउंड स्टाफ के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2022 है। इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के जरिए करना है। इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी (Air India Vacancy) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aiasl.in पर विजिट करें।

वैकेंसी डिटेल

  • डिप्टी टर्मिनल मैनेजर- 1
  • डिप्टी ऑफिसर रैंप- 3
  • ऑफिसर एडमिन- 4
  • ऑफिसर फायनेंस-5
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव टेक- 2
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव पैक्स-8
  • कस्टमर एजेंट- 39
  • रैंप सर्विस एजेंट-24
  • हैंडीमैन- 177

डिप्टी टर्मिनल मैनेजर- ग्रेजुएट होने के साथ 18 साल का अनुभव।
ड्यूटी ऑफिसर रैंप- ग्रेजुएट होने के साथ 12 साल का अनुभव।
जूनियर एग्जीक्यूटिव- ग्रेजुएट होने के साथ 9 साल का अनुभव।

इसे भी पढ़ें-Chhattisgarh Water Resources Department में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

  •  कस्टमर एजेंट- सीनियर कस्टमर पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ आइएटीए में डिप्लोमा। जबकि जूनियर कस्टमर एजेंट पद के लिए 12वीं पास और एक साल का अनुभव।
    यूटिलिटी कम रैंप ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग का अनुभव।
  •  जूनियर एग्जीक्यूटिव टेक्निकल- मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में से किसी एक में बैचलर डिग्री।
    रैंप सर्विस एजेंट- मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।
  •   ऑफिसर एडमिन- एचआर या पर्सनल मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए।
  •  ऑफिसर फाइनेंस- इंटर चार्टर्ड अकाउंटेंट या एमबीए फायनेंस।

Related Articles

Back to top button