Chhattisgarh : PHE विभाग में तकनीशियन के 188 पदों पर होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन जारी

Technician Direct Recruitment: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हैंडपंप तकनीशियन के 188 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को हैंडपंप तकनीशियन के पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। तकनीशियन के पदों पर सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा के लिए व्यापमं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-  सहायक शिक्षक पद के लिए 23 से 30 अगस्त तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

हैंडपंप तकनीशियन (तृतीय श्रेणी) को 22400 से 71200 तक वेतन मिलेगा। 188 पदों में सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किए गए हैं। हैंडपंप तकनीशियन की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापमं की Website पर उपलब्ध रहेगी। (Technician Direct Recruitment)

  • पदों से संबंधित नियम और शर्तें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की वेबसाइट www.cgphed.gov.in पर देखी जा सकती है।
  • नियुक्तियों और चयन प्रक्रियाओं में आरक्षण छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग और मंत्रालय रायपुर के परिपत्र में दिए गए निर्देशानुसार सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के तक रहेगी। (Technician Direct Recruitment)
  • आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता- हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण, 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से फीटर ट्रेड या मेकेनिकल ट्रेड या मोटर मेकेनिकल ट्रेड ट्रेक्टर मेकेनिकल ट्रेड ऑटोमोबाइल मेकेनिक ट्रेड और मशीनिष्ट ट्रेड का 2 साल पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र उत्तीर्ण होना चाहिए। फीटर ट्रेड को प्राथमिकता दी जाएगी।  
  • परीक्षा के नियम और शर्तें पाठ्यक्रम के साथ ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की विधि, परीक्षा संचालन संबंधी निर्देश व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है। (Technician Direct Recruitment)

Related Articles

Back to top button