Trending

बलौदाबाजार : 6 नये राशन दुकान के लिए 30 अक्टूबर तक करें आवेदन, पढ़ें पूरी खबर

बलौदाबाजार : कसडोल अनुविभाग अंतर्गत में 6 नये राशन दुकान खोलने के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय कसडोल में आवेदन जमा कर सकते हैं। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छाछी, झबड़ी, ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी के आश्रित ग्राम फुरफुण्डी, ग्राम पंचायत मुड़पार म के आश्रित ग्राम मल्दी, ग्राम अर्जुनी एवं खपराडीह में राशन दुकान खोला जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें : सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु 26 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन, यह हैं प्रक्रिया

राज्य शासन के खाद्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार संबंधित ग्राम पंचायत, महिला समूह, वन सुरक्षा समिति अथवा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां, वन सुरक्षा समितियां अथवा अन्य सहकारी समितियां को दुकान आंवटित किये जाने का प्रावधान किया गया है। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप 12 अक्टूबर से एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध है। आवेदन के इच्छुक महिला समूह अथवा सहकारी समितियों का पंजीयन 3 माह के पूर्व का होना चाहिये।

Back to top button
error: Content is protected !!