DEO के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी

Bemetara DEO Action: बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा के द्वारा कल विकासखण्ड बेरला के शासकीय प्राथमिक शाला पिपरोलडीह, कुम्ही, भाठापारा आनंदगांव, सुरहोली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरहोली, कुम्ही, देवरी, शासकीय हाई स्कूल देवरी और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरदा, बारगांव और आनंदगांव का निरीक्षण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी के निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक टी.आर.साहू अनुपस्थित पाए गए। 28 नवम्बर 2022 को विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा दिए गए अवकाश आवेदन को भी प्रधान पाठक के द्वारा पाठकान पंजी में एंट्री नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:- छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला प्रधान अध्यापक निलंबित

इसके लिए प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी टी.आर.साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान डी.ई.ओ. मिश्रा द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन, पाठ्यक्रम की प्रगति और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। हायर सेकण्डरी स्कूल बारगांव के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने बच्चों से पढ़ाई की जानकारी ली। विद्यार्थियों ने हिन्दी विषय की पढ़ाई नहीं होने की बात बताई जिस पर डी.ई.ओ. मिश्रा ने प्राचार्य को हिन्दी विषय की पढ़ाई प्रारंभ करवाने और कृत कार्रवाई से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। (Bemetara DEO Action)

डी.ई.ओ. मिश्रा के निरीक्षण के दौरान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आनंदगांव से पोषण कुमार देशमुख सहायक ग्रेड-2, कविता ध्रुव सहायक ग्रेड-3 औरविरेन्द्र कुमार टण्डन व्याख्याता अनुपस्थित पाए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्ही में प्रकाश चन्द्र साहू शिक्षक एल.बी. अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। (Bemetara DEO Action)

बता दें कि कोंडागांव में बीते दिनों शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला रानापाल के प्रधान अध्यापक हन्नु राम बघेल के विरुद्ध छात्राओं से छेड़छाड़ किये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसपर कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित जांच समिति को दिया था। इससे पहले  प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख संजय शुक्ला द्वारा कटघोरा वन मंडल अंनर्गत परिक्षेत्र अधिकारी चैतमा मृत्युजंय शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने और अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।  (Bemetara DEO Action)

Related Articles

Back to top button