छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, स्कूली छात्रों को दिए जाएंगे निशुल्क गणवेश, बुनकरों को मिलेगा ये फायदा

रायपुर : School students will get free uniforms छत्तीसगढ़ सरकार ने बुनकरों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हथकरघा विकास और विपणन सहकारी संघ के माध्यम से स्कूली बच्चों के लिए गणवेश खरीदने का फैसला लिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया,

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1471081886231384070?t=nF3a3tsKUsYX-LAwEexLmw&s=19

School students will get free uniforms बता दें कि राज्य सरकार ने शिक्षण सत्र 2022-23 में बच्चों को नि:शुल्क गणवेश वितरण करेगी। सरकार अब हथकरघा विकास और विपणन सहकारी संघ के माध्यम से स्कूली बच्चों के लिए गणवेश खरीदी करेंगी। सरकार के इस फैसले के बाद हथकरघा विकास और विपणन सहकारी संघ से जुड़े बुनकरों लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़े:महापुरुषों के गुणों को आत्मसात करने से कल्याण होगा -जैन मुनि सुयश सागर

Related Articles

Back to top button