Bihar Politics: अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं…पार्टी की बैठक से पहले तेज प्रताप ने कर दिया खेला, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन

Bihar Politics: लालू यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही है। पार्टी इस शनिवार को एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है। बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है, जिसमें सभी की निगाहें पार्टी नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़े :- Saif Ali Khan Attacked : सैफ ने बेटे जेह को हमलावर से बचाया, ‘हमलावर ने गहनों को नहीं छुआ’, हमला मामले पर करीना ने पुलिस को दिया बयान

वीडियो में, तेज प्रताप को सोफे पर बैठे हुए और एक पंक्ति बोलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द सरकार गिराने जा रहे हैं… और अगला मुख्यमंत्री आपके ठीक सामने बैठा है। इस साहसिक बयान से उनके इरादों और संभावित राजनीतिक निहितार्थों के बारे में व्यापक अटकलें लगने लगी हैं।

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सांसद, विधायक और पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे और अनुमान है कि बैठक के दौरान लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को महत्वपूर्ण भूमिका सौंप सकते हैं। इससे कुछ घंटे पहले तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने नेतृत्व पर एक संदेश भी शेयर किया था। (Bihar Politics)

बहरहाल राजद की अंदरूनी राजनीति में क्या झोल है यह तो समय के साथ सामने जरूर आएगा, लेकिन तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर किये गए पोस्ट और वीडियो को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक प्रतिक्रिया में लिखा गया है कि- देख रहे हो ना विनोद, सब अपनी बात करता है, जनता की कोई नहीं देखता. वहीं कई यूजरों ने अंग्रेजी में लिखी गई बातों पर कमेंट किया है। (Bihar Politics)

Back to top button
error: Content is protected !!