Chhattisgarh : बिलासपुर SP की गाड़ी का कटा चालान, ड्राइवर ने रेड सिग्नल किया जंप, रजनेश सिंह को आया SMS, फिर..

Chhattisgarh/ बिलासपुर : कहते हैं कानून सभी के लिए एक और बराबर है। आज बिलासपुर पुलिस ने इस बात को सिद्ध भी कर दिखाया। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एक समारोह में शामिल होने के लिए, बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के साथ उनकी गाड़ी से जा रहे थे। उनसे कुछ मीटर पीछे उनकी गाड़ी चल रही थी। सत्यम चौक के सिग्नल पर कलेक्टर का वाहन क्रॉस हुआ तथा सिग्नल रेड हो गया।

यह भी पढ़े :- दर्दनाक हादसा : घर के लिए मिट्टी लेने पहुंची थीं महिलाएं, अचानक ढह गया टीला, दबने से 1 बच्ची समेत 4 महिलाओं की मौत

बिलासपुर SP की गाड़ी का कटा चालान
बिलासपुर SP की गाड़ी का कटा चालान

पुलिस अधीक्षक के वाहन चालक द्वारा सिग्नल जंप किया गया। यह घटना ITMS के कैमरे में कैद हो गई और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मैसेज के माध्यम से चालान कटने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिह ने एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया तथा ऑनलाइन 2000 रूपये का चालान पटा दिया और इसकी रसीद भी थाने से प्राप्त कर ली। एसपी ने कहा, ऊपर वाला सब देख रहा है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें।

एसपी के ड्राइवर ने तोड़ा रेड सिग्नल

सत्यम चौक पहुंचने पर जैसे ही कलेक्टर की गाड़ी आगे बढ़ी ठीक उसी समय सिग्नल रेड हो गया। इसके बाद एसपी के ड्राइवर ने रेड सिग्नल जंप कर गाड़ी आगे बढ़ा दी। यह घटना ITMS के CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसके अलावा वाहन नंबर के आधार पर ऑटोमेटिक चालान कट गया। इसका मैसेज तुरंत एसपी के मोबाइल पर गया।

एसपी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की

एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि, दोपहर का समय था और भीड़ भी नहीं थी। फिर भी हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके जरिए पुलिस दिनरात सड़क पर यातायात की निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि, चाहे वह कोई भी हो यातायात नियमों का उल्लंघन कर नहीं बच सकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ऊपर वाला सब देख रहा है। लोग खुद ही यातायात नियमों का पालन करें। इससे यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी। (Chhattisgarh )

Back to top button
error: Content is protected !!