Champions Trophy 2025 : भारत-ऑस्ट्रेलिया में आज सेमीफाइनल मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा रहा भारी

Champions Trophy 2025 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित की जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) अब अपने अंत की ओर बढ़ रही है और इसका पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

यह भी पढ़े :-BSP प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासन, पढ़ें पूरी खबर 

इस महामुकाबले का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के पास है। इन दोनों के बीच मैच काफी रोमांचक होने वाला है। ये मैच जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को घर जाना पड़ सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और वे लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर बड़े खिलाड़ियों के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को किस्मत का भी साथ मिला है। उन्होंने केवल एक मैच जीता है वहीं दो मैच उनके बारिश के चलते धूल गए जिसके चलते वे आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को भारत से कड़ी चुनौती मिलेगी।

ICC सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की दूसरी टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दूसरी भिड़ंत साल 2015 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुई थी. सिडनी में खेले उस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 233 रन पर ही सिमट गई थी. भारत ने वो मुकाबला 95 रन से गंवाया और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होगी सेमीफाइनल की तीसरी टक्कर

अब दोनों टीमों के बीच तीसरी भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाली है. इस बार मुकाबला भी UAE की सरजमीं पर है. ये मैच दुबई में खेला जाएगा, जब टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने सभी मैच खेले और जीते हैं. वैसे ऑस्ट्रेलिया भले ही दुबई में अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कोई मुकाबला नहीं खेली. मगर टूर्नामेंट में वो भी अजेय है. और उस लिहाज से टक्कर जबरदस्त होने की उम्मीद है.

ICC के नॉकआउट स्टेज पर भारत-ऑस्ट्रेलिया

ICC के नॉकआउट स्टेज पर ओवरऑल भारत और ऑस्ट्रेलिया 8 बार आमने सामने हुए हैं. भारत ने 4 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार मैच जीता है. मतलब दोनों टीमों के बीच आंकड़े फिलहाल बराबरी पर हैं.

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जम्पा।

Back to top button
error: Content is protected !!