Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगा मेगा इवेंट का धमाकेदार आगाज

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन खत्म हो गया है। आज टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज कराची में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा।

यह भी पढ़े :- भारत के पास बहुत पैसा, हम हर साल क्यों दें 2 करोड़ डॉलर? आखिर ट्रंप ने क्यों बोला ऐसा, पढ़े पूरी खबर

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर हो रहा है। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे तो अन्य टीमों के मुकाबले पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाएंगे। आज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले एक नजर डालते हैं इन दोनों की वनडे में कितनी बार भिड़ंत हुई है और कौन किस पर भारी पड़ा है?

वनडे में कीवियों पर भारी पड़ा पाकिस्तान

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड की जाए तो अब तक दोनों का आमना-सामना कुल 118 बार हुआ है, जिसमें से पाकिस्तान की टीम ने 61 मुकाबले अपने नाम किए है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 53 मैचों में सफलता मिली है। जबकि चार मैच बेनतीजा रहे हैं। इस तरह एकदिवसीय क्रिकेट में कीवियों पर पाकिस्तान भारी पड़ा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड अविजित

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो अब तक दोनों का आमना-सामना 2000, 2006 और 2009 में तीन बार हुआ है और तीनों ही मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते हैं। कीवी टीम ने पहली जीत केन्या के नैरोबी में चार विकेट से, दूसरी जीत भारत के मोहाली में 51 रन से और तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पांच विकेट से अपने नाम किया था। आज देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान अपनी जीत का खाता खोल पाया है या नहीं।

पाकिस्तान टीम टीम स्‍क्‍वॉड

फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान और सऊद शकील।

न्यूजीलैंड टीम स्‍क्‍वॉड

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र।

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबले

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला है। उसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान और दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। भारत के ये सभी मुकाबले दुबई में खेले जाने हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!