बेमेतरा हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने की मंत्री चौबे से मुलाकात

Chandel on Bemetara Violence: बेमेतरा हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। BJP नेता इस घटना को लेकर लगातार राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष और BJP विधायक नारायण चंदेल ने बेमेतरा के बिरनपुर में हुई हिंसा को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे से उनके बंगले में मुलाकात की। मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि बेमेतरा के बिरनपुर घटना पर हमने चर्चा की है। दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- बेमेतरा हिंसा के विरोध में कल बंद रहेगा बलौदाबाजार, पढ़ें पूरी खबर

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के बंद को BJP समर्थन देगी। लव जिहाद के मामले में हिंदू युवक की हत्या हुई है। लव जिहाद की सूचना पुलिस को थी। नारायणपुर, धमतरी, कवर्धा में भी 2 पक्षों में विवाद हुआ है। चंदेल ने कहा कि बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में बीते दिनों एक धर्म विशेष के 50 से ज्यादा लोगों ने जबरन साजिश के तहत स्कूली बच्चों के विवाद में हिंदू युवक की हत्या कर दी। ये पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है। हम प्रशासन से अपराधियों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग करते हैं, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। (Chandel on Bemetara Violence)

नारायण चंदेल ने कहा कि आखिर इन साढ़े चार सालों में ही ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है। हमारे 15 सालों के शासनकाल में तो ऐसी घटनाएं नहीं हुई। वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने कहा कि बेमेतरा के बिरनपुर की घटना की मैंने पूरी जानकारी ली है। ये घटना अत्यंत हृदय विदारक है। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। हिंदू विश्व परिषद ने कहा है कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। बंद को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन रहेगा। (Chandel on Bemetara Violence)

Related Articles

Back to top button