छत्तीसगढ़ चैम्बर ने टीएस सिंहदेव को लिखा पत्र,वेट पोर्टल को दुरूस्त करने और वार्षिक विवरणी (फार्म-18) की तिथि को 31 मार्च तक बढ़ाने की मांग

रायपुर : छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से वेट पोर्टल को दुरूस्त करने और वित्तीय वर्ष 2017-18 के वार्षिक विवरणी (फार्म-18) की तिथि को 31.03.2022 तक बढ़ाने की मांग की गई है। चैम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने पत्र के माध्यम से बताया कि वेट पोर्टल की गति लगभग 15 दिनों से धीमी होने के साथ साथ अधिकतर बंद रहा है।

इसके कारण वेट की वार्षिक विवरणी दाखिल करने में रूकावट आ रही है। शासन की ओर से वर्ष 2017-18 की वेट की वार्षिक विवरणी (फार्म 18) को दाखिल करने की अंतिम तिथि 31.12.2021 तक बढ़ाई गई है,परंतु पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण समय समाप्त होने के पश्चात करदाता व्यवसायियों पर अनावश्यक पेनाल्टी अधिरोपित होगी।

इसे भी पढ़े:Omicron Variant: कोविड सुपरमॉडल कमिटी की चेतावनी- भारत में ओमिक्रोन से फरवरी में आएगी तीसरी लहर

पारवानी ने बताया कि माह दिसंबर 2021 में व्यवसायियों को आयकर विवरणी वर्ष 2020-21 का जीएसटी की वार्षिक विवरणी भी दाखिल करना अनिवार्य है। तीनों एक्ट अधिनियमों की पालन की तिथि 31.12.2021 ही है, जिससे व्यवसायीगण मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं एवं उनके निजी जीवन एवं स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो रहा है।

पारवानी ने टीएस सिंहदेव, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री से अनुरोध किया कि शीघ्रातिशीघ्र वेट के पोर्टल को दुरूस्त कर वर्ष 2017-18 की वार्षिक विवरणी (फार्म 18) को दाखिल करने की तिथि को 31.03.2022 तक बढ़ाकर करदाता व्यवसायियों को राहत प्रदान करें।

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है।
पत्र

Related Articles

Back to top button