Trending

छत्तीसगढ़ : सभी निजी और शासकीय स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

रायपुर : आयुक्त लोक शिक्षण कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी निजी और शासकीय स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। शासन प्रशासन स्कूली विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटव केस मिलने से पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ ख़बर : विवाह, अंत्येष्टि एवं दशगात्र कार्यक्रमों के लिए अधिकतम संख्या हुआ तय, कलेक्टरों ने जारी किये आदेश

लोक शिक्षण संचालनालय से सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक के कक्षाओं के लिए निर्देश दिए गए थे। सभी संबंधित अधिकारियों को पुनः निर्देशित किया गया है कि विद्यालय संचालन में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

Back to top button