रायपुर। छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 सितंबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित राशि अंतरण के वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : तेली दिवस : गणेश चतुर्थी के दिन “तेली दिवस” मनाया जाना तार्किक रूप से सही..!, पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ 21 जुलाई 2020 को पहली बार गोबर खरीद करके की थी। इस योजना का लाभ सीधे छत्तीसगढ़ राज्य के पशु पालने वालो को हो रहा हैं। गाय का गोबर कई तरह के काम में आता है। इसके माध्यम से अच्छा इंधन तैयार होता है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोबर 2 रूपये प्रति किलो की दर से ख़रीदा जा रहा हैं।
गोधन न्याय योजना