Chhattisgarh : पुसौर में लगभग ढाई करोड़ रूपये की लागत से होने जा रहे निर्माण कार्य में सम्मिलित उच्चस्तरीय लायब्रेरी को ध्यान में रखते हुये बाबा साहेब अम्बेडकर के कही हुई बातों को Chhattisgarh के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने दोहराते हुये कहा कि जो भी शेरनी का दूध पीयेगा, वही दहाड़ सकता है। उनका उक्त कथन पढ़ाई को लेकर था जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षा लेकर ही किसी बात को मजबूती के साथ कहा जा सकता है। इसके अभाव में कोई भी व्यक्ति अधूरा रह जाता है और वह अपनी बात कह नहीं सकता इसलिये प्रदेश के युवा जनों को अध्ययन पर विशेष रूचि देने को कहा जो कि बहुत कठिन काम होता है और यह कठिन काम शेरनी के दूध पीने जैसा है।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने मोबाइल मेडिकल यूनिट व प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
इस तथ्य को कार्यक्रम में सम्मिलित खासकर छात्रों से मुखातिब होकर कहा कि ताकि उनका भविष्य उज्जवलमय हो। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 नालंदा परिसर का भी निर्माण होने जा रहा है जिसमें से 1 नालंदा परिसर जिला मुख्यालय रायगढ़ में निर्माण किये जाने के लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों भूमिपूजन हो चुका है। कार्यक्रम में उन्होंने बारी-बारी से सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि पुसौर के लिये बड़ा काम जैसे 5 से 7 एकड़ का कोई गार्डनिंग आदि हो इसके लिये प्राक्कलन तैयार करके रखें जो चुनाव के बाद किये जायेंगे। इसमें उन्होंने 10 करोड़ राशि का भी जिक्र किया।
100 बेड का एक हॉस्पीटल बनाने की बात उन्होंने उपस्थित मंच से साझा करते हुये कहा कि ये मेरे आंतरिक वर्किंग में है जिसे समय देखकर मूर्तरूप दिया जायेगा। उन्होंने प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना यथा रामलला दर्शन यात्रा, महतारी वंदन योजना, बोनस वितरण, 3100 रूपये में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी, प्रयास जैसे छात्रावास, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हार्टीकल्चर कॉलेज, पीएम आवास केलो नहर निर्माण आदि पर प्रकाश डालते हुये कहा कि साय सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी।
पुसौर के लिये एक आदर्श मुक्तिधाम का जिक्र करते हुये उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में कहा कि मरने वाला तो चला जाता है लेकिन उनके परिजनों को उसके संस्कार में मौसम के कारण कभी-कभी तकलीफ का सामना करना पड़ता है इसलिये मुक्तिधाम ऐसा हो जहां सारे सुविधायें उपलब्ध हों। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल भी मौजूद थे जिनके गंभीर और लयबद्ध वाणी को सुनने के लिये लोग आतुर थे । मंच संचालक जिला महामंत्री मनोरंजन साहू के आमंत्रण पर जैसे विजय अग्रवाल माईक सम्हाले तो उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मोहित सतपथी ने अपने उद्बोधन बड़े ही शायराना अंदाज में किया।
इस बीच उन्होंने Chhattisgarh के मंत्री ओपी चौधरी को पुसौर में एक रेस्टहाउस की मांग करते हुये पूर्व रमन सिंह सरकार द्वारा स्थापित महानदी जल आवर्धन के बारे में अवगत कराते हुये कहा और इससे निरंतर जारी रखते हुये स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश थवाईत ने चंदन तालाब के सौदर्याकरण सहित अन्य कई बिन्दुओं पर अपनी बात रखी और अंत में सीएमओ श्री दुबे ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। समूचे कार्यक्रम को संपन्न कराने में नेता प्रतिपक्ष उमेश साव सहित समूचे पार्षद एवं मंचासीन अतिथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।