Trending

Old pension scheme : छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम लागू

Old pension scheme : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा ( old pension scheme) में आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक बजट पेश किया। सीएम ने अपने बजट अभिभाषण में शासकीय कर्मचारियों के लिए भी कई घोषणाएं कीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी है। इससे शुरुआती उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक दशक तक सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।जबकि इस स्कीम की दोबारा बहाली से सरकार को सालाना 1680 करोड़ रुपए की बचत होगी। छत्तीसगढ़ में नई पेंशन योजना साल 2004 से लागू हुई थी।

यह भी खबर पढ़ें : Chhattisgarh Budget 2022: देश में पहली बार गोधन से बने ब्रीफकेस में पेश किया गया बजट

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कृषि क्षेत्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए। अपने बजटीय भाषण में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि गांव केंद्रित अर्थव्यवस्था के मॉडल को देश भर में पहचान मिली है। सीएम Bhupesh Baghel ने कहा कि अब मांझियों को भी राजीव गांधी कृषि भूमिहीन योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा गौठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Budget 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रस्तुत किया छत्तीसगढ़ का बजट, आपके लिए क्या हैं खास, पढ़ें पूरी खबर 

छत्तीसगढ़ बजट 2022 में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान

  • बैगा,गुनिया, मांझी को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिया जाएगा
  • राजीव गांधी कृषि भूमिहीन न्याय योजना का मानदेय 7 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किया गया
  • गौठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा
  • 8 हजार करोड़ से ज्यादा का कृषि ऋण माफगन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा
  • दुर्ग में पैक हाउस बनाने की घोषणा
  • फूलों की खेती के लिए अनुदान देने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री रेशम मिशन की शुरुआत की जाएगी
  • 200 स्वयं सहायता समूह को इसमें ट्रेनिंग दी जाएगी

Related Articles

Back to top button