Chhattisgarh : राजस्व मंत्री वर्मा ने अस्पताल पहुँचकर मरीजों का पूछा हाल

एम्स, डी के एस और मेकाहारा अस्पताल पहुँचे

Chhattisgarh : राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा  (Revenue Minister Verma) आज सुबह राजधानी रायपुर स्थित एम्स, डी के एस और मेकाहारा हॉस्पिटल पहुँचे। इस दौरान मंत्री वर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ-साथ मरीज़ों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। वर्मा ने अस्पताल की व्यवस्था और इलाज के संबंध में मरीजों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान अस्पताल के उपस्थित चिकित्सकों को समय पर मरीज़ों को बेहतर इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े :- Earthquake in Chhattisgarh : छत्‍तीसगढ़ में भूकंप से ढोली धरती, कई जिलों में महसूस किए गए झटके, 5.3 तीव्रता मापी गई

एम्स, डी के एस और मेकाहारा अस्पताल पहुँचे
एम्स, डी के एस और मेकाहारा अस्पताल पहुँचे

इस दौरान Chhattisgarh के मंत्री वर्मा ने बालौदाबाज़ार जिले के ग्राम रवान के रहने वाले पुकार यादव, ग्राम देवरी की श्रीमती निर्मला वर्मा, बालौदाबाज़ार के सुमन दास साहू से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। सिर में चोट के इलाज के लिए डी के एस के वार्ड- सी 6 में भर्ती 20 वर्ष के श्री पुकार सिंह ने बेहतर इलाज के कारण स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की जानकारी दी।

यह भी पढ़े :- विष्णु का सुशासन: प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रदेश में हर गरीब के पक्के मकान का सपना होगा साकार

इसी तरह नस में ब्लाकेज के इलाज के लिए Chhattisgarh के मेकाहारा हॉस्पिटल के वार्ड-19 में भर्ती 55 वर्षीय सुमन दास साहू ने स्वास्थ्य में सुधार की बात कही। इसी तरह बलौदाबाजार के ग्राम देवरी की 54 वर्षीय श्रीमती निर्मला वर्मा निमोनिया के इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है। वर्मा ने उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से चर्चा कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!