Chhattisgarh Rajya Alankaran 2024 : राजधानी नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के तहत राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. डिप्टी सीएम अरुण साव ने महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सम्मान समारोह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को इस अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा, और यह सम्मान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़े :- हर निजी संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकती सरकार: सुप्रीम कोर्ट
डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्योत्सव समारोह के अंतिम दिन यानी कल यह विशेष अलंकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समाज, शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल और विज्ञान समेत विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। (Chhattisgarh Rajya Alankaran 2024)
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। साय सरकार बनने के बाद एक बार फिर संकल्प दोहराया गया कि हमने बनाया और हम ही संवारेंगे। राज्योत्सव समारोह के समापन कार्यक्रम में राज्य अलंकरण पुरस्कार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देने वाले है। 36 अलंकरण उपराष्ट्रपति के हाथों दिलाए जाएंगे। 16 अलग-अलग विभागों से संबंधित राज्य अलंकरण है। जूरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने विचार किया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मोहन तिवारी को चंदूलाल चंद्राकर सम्मान मिलेगा और प्रिंट मीडिया से भोलाराम सिन्हा को चंदूलाल चंद्राकर अवार्ड मिलेगा। (Chhattisgarh Rajya Alankaran 2024)
देखिए लिस्ट