छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनें फिर रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, रेलवे ने कई कारणों की वजह से छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बता दें कि ये गाड़ियां 29 अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी। 19 अप्रैल को टाटा नगर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 10 दिनों में 58 गाड़ियों को रद्द किया गया है। SECR तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम करवा रहा है। इसके तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम समेत कई काम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- बाबा रामदेव की थम नहीं रही मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पतंजलि ट्रस्ट को देना होगा 4.5 करोड़ का टैक्स

वहीं रायपुर रेल मंडल के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग किए जाएंगे। यह काम 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक होगा। रायपुर-दुर्ग सेक्शन में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लागू हो जाने से एक ब्लॉक सेक्शन में एक ही रूट पर एक से ज्यादा ट्रेनें चल सकती हैं। इससे रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ जाती है। कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाता है। यानी एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन आसानी से चलेगी। इसके साथ ही ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी मिलती रहती है। (Chhattisgarh Train Cancel)

10 दिनों में अब तक 58 यात्री ट्रेनें कैंसिल

भारतीय रेलवे ने पिछले 10 दिनों में अब तक 58 यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया है। नवरात्र के दौरान पहले 10 से 12 अप्रैल के बीच 12 ट्रेनों को कैंसिल किया गया। फिर 14 से 17 अप्रैल तक 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके बाद 15 से 20 अप्रैल तक चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। इसी तरह 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चार ट्रेनों के बाद अब 22 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। लगातार ट्रेनों के रद्द करने के बाद भी रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण चिलचिलाती धूम में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही यात्रियों ने रेलवे के प्रति नाराजगी जाहिर की है। (Chhattisgarh Train Cancel)

रद्द होने वाली ट्रेनें 

  • 19 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
  • 19 और 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 19 और 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 19 और 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 19 और 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08767 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 और 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 और 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 और 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 और 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 20 और 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 
  • 20 और 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08768 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27 अप्रैल, 4, 16 और 20 मई को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 अप्रैल से 6, 15 और 18 मई को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बीच में खत्म होने वाली ट्रेनें

  • 19 और 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18530 विशाखापट्नम-दुर्ग एक्सप्रेस बेलसोंडा-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08862/08861 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
  • 20 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08834/08833 ताड़ोकी-रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दुर्ग-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  • 20 और 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08816/08815 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दुर्ग-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  • 20 और 21 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापट्नम एक्सप्रेस दुर्ग-बेलसोंडा के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें। (Chhattisgarh Train Cancel)

Related Articles

Back to top button