
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को संपन्न होंगे, जबकि मतगणना और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं
छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की दिशा में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है।
यह भी पढ़े :- Delhi Election Results : दिल्ली में काफी भव्य होगा BJP का शपथ ग्रहण समारोह, जानें कब मुख्यमंत्री लेंगे शपथ
प्रलोभन में न आएं, योग्य उम्मीदवार को दें अपना मत
श्री साहू ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव में न आएं और अपने विवेक से योग्य उम्मीदवार को मतदान करें। उन्होंने कहा कि सही प्रतिनिधि का चयन ही सुशासन और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
मतदान के लिए आवश्यक पहचान पत्र
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (EPIC) जारी किए गए हैं। मतदान से पहले मतदाता को अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा स्वीकृत कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
ये 18 पहचान दस्तावेज वैध होंगे
1. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता परिचय पत्र (EPIC)
2. आधार कार्ड
3. मनरेगा जॉब कार्ड
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. पैन कार्ड
6. भारतीय पासपोर्ट
7. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
8. केंद्र/राज्य सरकार, लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
9. बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
10. एनपीआर के तहत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड
11. स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
12. राज्य/केंद्रीय शिक्षा मंडल से जारी 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची
13. बार काउंसिल से जारी अधिवक्ता पहचान पत्र
14. फोटोयुक्त विकलांगता प्रमाण पत्र
15. राशन कार्ड
16. कॉलेज/विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र
17. फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस
18. राज्य निर्वाचन आयोग से ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची
मतदाता इनमें से किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुत कर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
निष्पक्ष चुनाव में भागीदारी आवश्यक
छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का सही उपयोग करें। राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
11 फरवरी को मतदान करें, लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।